।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 16 जुलाई 2020 गुरूवार संवत् 2077 मास श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रात्रि 11:48 बजे तक रहेंगी पश्चात द्वादशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल 05:44 बजे एवं सूर्यास्त सायं 07:22 बजे होगा । कृतिका नक्षत्र सायं 06:55 बजे तक रहेंगा पश्चात रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा वृषभ राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल दोपहर 02:15 से 03:55 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:09 से 01:02 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल दक्षिण दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो जीरा का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
आज कामिका एकादशी व्रत , मनसा पूजा ।
आज उपवास कर श्री कृष्ण का पूजन करें । तुलसीदल और मंजरी चढाए । घी का दीपक प्रज्वलित रखें और यथाशक्ति दान दे तो अनंत फल मिलता है । इस व्रत को करने सै सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंती हैं इसलिए इस एकादशी का नाम कामिका है । जय हो ।
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245 , एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
मेष :~ शारीरिक - मानसिक स्वास्थ्य रहेगा । पारिवारिक सदस्यों के साथ सुंदर भोजन तथा आनंद पूर्वक समय व्यतीत करेंगे । आर्थिक मामले में भविष्य के लिए अच्छा प्लानिंग कर सकेंगे । लक्ष्मी देवी की कृपा से आय में वृद्धि होगी ।
वृषभ :~ आज का दिन स्फूर्तिला और प्रसन्नतापूर्ण रहेगा । स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद होगा। सगे - सम्बंधियों या मित्रों से उपहार मिलेगा । प्रवास और स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को आनंदित बनाएगा । आर्थिक लाभ है ।
मिथुन :~ आज संयमशील और विचारपूर्ण व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों से बचा लेंगे । आपके वाणी - व्यवहार से गलत फहमी होगी । शारीरिक कष्ट , मन को अस्वस्थ बनाएँगे । परिवार में क्लेश रहेगा । आँख में पीडा होगी । खर्च अधिक रहेगा । आध्यात्मिक व्यवहार मानसिक शांति देगे ।
कर्क :~ आकस्मिक धन प्राप्ति और बहुविधि लाभ से आज का दिन अत्यंत रोमांचक और आनंदप्रद बना रहेगा । आय में वृद्धि होगी । व्यापारियों को मुनाफा वाले सौदे होंगे । पुत्र और पत्नी से लाभ होगा। प्रवास पर्यटन का योग है ।
सिंह :~ आपके कार्यों में विलंब से सफलता मिलेगी । आफिस या घर में उत्तरदायित्वों का बोझ बढ़ेगा । जीवन में अधिक गंभीरता रहेगी । नए सम्बंध स्थापित करने या कार्य के सम्बंध में महत्त्वपूर्ण निर्णय न ले । पिता के साथ मतभेद होगा ।
कन्या :~ शरीर में थकान , आलस और चिंता होगी । संतानों के साथ मतभेद या मनमुटाव होगा । उनके स्वास्थ्य की चिंता रहेगी । आफिस में उच्च पदाधिकारियों के साथ वादविवाद होगा । राजनीतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा ।
तुला :~ स्वास्थ्य का ध्यान रखें । कटु वचन या खराब व्यवहार से झगड़े - विवाद होंगे । हितशत्रु अधिक प्रवृत्त होगे । आकस्मिक धनलाभ होगा । समय से भोजन करने में विलंब तथा अत्यधिक खर्च मन को अस्वस्थ बनाएँगे । स्त्रियाँ तथा जलाशय से दूर रहें ।
वृश्चिक :~ नौकरी - धंधा और व्यवसाय में आज लाभ ही लाभ है । इसके साथ मित्रों , सगे सम्बंधियों और बुजुर्गों से भी लाभ है । सामाजिक समारोह , पर्यटन जैसे प्रसंगों में जाएँगे । आप प्रफुल्लित रहेंगे । आय के स्रोत बढ़ेंगे ।
धनु :~ आर्थिक और व्यापारिक आयोजन हेतु दिन शुभ है । कार्य सरलता पूर्वक सफल बनेगा। परोपकार की भावना आज रहेगी । आमोद - प्रमोद में दिन बितेगा । नौकरी व्यवसाय में उन्नति और मान - सम्मान प्राप्त होगा ।
मकर :~ आपका आजका दिन मिश्र फलदायी होगा । बौद्धिक कार्यों और व्यवसाय में नई विचारधारा अमल में लाएँगे । परिणाम स्वरूप शारीरिक थकान और ऊबन रहेगी । संतानों के प्रश्नों के विषय में चिंता होगी । उच्च पदाधिकारियों या प्रतिस्पर्धियों के साथ चर्चा में न उलझे ।
कुंभ :~ नकारात्मक विचारों से हताशा होगी । इस समय मानसिक उद्वेग और क्रोध बढेगा । खर्च बढ़ेगा । वाणी पर संयम न रहने के कारण परिवार में मनमुटाव और झगड़े हो सकते है । स्वास्थ्य खराब होगा । दुर्घटना से बचें ।
मीन :~ आज का दिन सुख-शांति से बितेगा । व्यापारियों को भागीदारी के लिए उत्तम समय है । मित्रों तथा स्वजनों से मुलाकात होगी। प्रेमीजनों का रोमान्स अधिक प्रगाढ़ बनेगा । सार्वजनिक जीवन में प्रगति मिलेगी ।
( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: