*झाबुआ~सेंट आर्नोल्ड इंग्लिश माध्यम स्कूल सीबीएसई का परिणाम रहा 79 प्रतिशत...*~~
*स्कूल के इन छात्रों ने बढ़ाया स्कूल एवं स्कूल के शिक्षकों का गौरव*~~
*अपने माता-पिता का बढ़ाया मान सम्मान*~~
झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
झाबुआ - दशवी बोर्ड सीबीएसई का परिणाम घोषित होते ही इस स्कूल के छात्रों के चेहरो पर मुश्कान खिल उठी तो वही सेंट आर्नोल्ड स्कूल के प्राचार्य फादर ऐंड्रूस लौबू द्वारा जानकारी देते हुवे बताया की सीबीएसई कक्षा 10 वी का परीक्षा परिणाम 79.7 प्रतिशत रहा ओर बताया की बच्चो ने कोरोना काल जैसी महामारी में भी साहस लग्न और अपनी मेहनत व स्कूल के टीचर्स की मेहनत और अपने बल पर कामयाबी हासिल की हैं ! विद्यालय के टॉपर रहा यशराज बाकलिया ने 88.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही श्रेया खेमेसरा ने 85.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर दुसरे स्थान पर रही तो वही और इसी स्कूल के छात्र रोशन नायक 79.6 प्रतिशत ,कुनाल नायक 78.8 प्रतिशत,आर्यन मेरावत 76.4 प्रतिशत,अमन नायक 75.8 प्रतिशत,करीना नायक 75.8 प्रतिशत ,मयक जैन 74.6 प्रतिशत ,खुशी बाफना 73.4 प्रतिशत ,अक्षिता संघवी 73.2 प्रतिशत,महिमा जामुनिया 68.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर इन सभी छात्रों ने अपनी स्कूल एवं शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया हैं इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने सभी छात्रों को बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की..
Home
झाबुआ
*झाबुआ~सेंट आर्नोल्ड इंग्लिश माध्यम स्कूल सीबीएसई का परिणाम रहा 79 प्रतिशत...*~~
*स्कूल के इन छात्रों ने बढ़ाया स्कूल एवं स्कूल के शिक्षकों का गौरव*~~
*अपने माता-पिता का बढ़ाया मान सम्मान*~~
झाबुआ से जिला ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा...9685952025~~
Post A Comment: