खंडवा~फिर लांकडाऊन डंडे का दिखाया खौफ
सख्ती से बाजार को बंद कराते पुलिसकर्मी.~~
रवि सलुजा खंडवा /बीड़ ~~
कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन ना होने से जिले से कलेक्टर का आदेश आते से ही ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों की रौनक खत्म होते दिखाई दी आने वाले दिनों में बाजार सुबह 8:00 बजे से खुलकर शाम 6:30 बजे तक खुले रहने का फरमान आया बुधवार को बीड ग्राम के बाजार में शाम 6:30 बजे जैसे ही बीड चौकी प्रभारी विक्रम धारवे प्रधान आरक्षक पूनमचंद पाटिल आरक्षक राजेश सिंह हरिऔम मीणा सहीत जवानों ने बाजार में घूम कर दुकानदारों को समझाइश देते हुए नियम का पालन करने को कहा वही जैसे ही बाजार में पुलिस पहुंची धड़ाधड़ दुकानों की शटर गिरना शुरू हुई और बाजार पूर्णता चंद मिनटों में बंद हो गया
Home
खण्डवा
खंडवा~फिर लांकडाऊन डंडे का दिखाया खौफ
सख्ती से बाजार को बंद कराते पुलिसकर्मी.~~
रवि सलुजा खंडवा /बीड़ ~~
Post A Comment: