*बड़वानी~ए कोरना तू कितना भी फैला अपना कहर रक्तविरो का जज्बा रहेगा जारी*~~

*बड़वानी* *जहां सम्पूर्ण जिले में लाक डाउन है और ऐसे में जिला मुख्यालय में दूर दराज ग्रामीण अंचलों एवम से पीड़ित प्रसूता नंन्हे नन्हे बच्चे सिकलसेल्स पीड़ित थैलीसिमिया पीड़ित व दुर्घटनाओं में घायल पेसेंटो को  ब्लड की आवश्यकता होने पर जिला बैंक बड़वानी में कुछ समय से कोरना के संक्रमण के कहर से रक्तविरो का जाना मुनासिब नही हो रहा एवम संक्रमण के चलते हुए जिले को रेड झोंन होने पर  किसी भी स्थान पर रक्तदान शिविर के आयोजन न होने पर आज स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति राजपुर के रक्तदूत श्री सुरेश भाई राठौर एवम रक्तदूत बाबू भाई फेंसी ने बताया कि आज 17 रक्तदाताओ ने आज इस ब्लड की कमी को दूर करने हेतु राजपुर राजस्व प्रशासन से अनुमति लेकर जिला मुख्यालय की ब्लड बैंक पहुंच कर सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा एवम जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध हो जाये इस लिए राजपुर से अलग अलग वाहन के माध्यम से लाक डाउन का पालन करते हुए रक्तदान किया जिला रक्तकोष चिकित्सालय बड़वानी में राजपुर रक्तदान समिति के श्री सुरेश जी राठौर बसंती लाल जी विश्कर्मा हुकुम जी सुरानिया दिनेश जी सोंनगड़े मामराज जी विनोद जी रितेश चंदेल एवम समस्त सदस्यो ने आज नगर राजपुर के युवा रक्तदानियों को आग्रह कर आज जिला ब्लड बैंक बड़वानी पहुंचे आज राजपुर रक्त वीर बड़वानी पहुंचकर
ब्लड डोनेट किया
राजपुर के रक्त वीरो ने ब्लड डोनेट करने वाले  रक्त वीर
(1) आकाश आर्य राजपुर
(2) रविराज उर्फ लल्ला आमझरे राजपुर
(3) प्रवीण दिलवारे उर्फ शेरू राजपुर
(4) नीरज कानपुरे राजपुर
(5) अमन कानपुरे राजपुर
(6) कान्हा सिंहनाथ राजपुर
(7) अरुण दिलवारे राजपुर
(8) संतोष राठौर राजपुर
(9) सिद्धार्थ शिंदे राजपुर
(10) प्रकाश पवार राजपुर
(11) परवेज खान राजपुर
(12) गणेश सोनाने राजपुर
(13) अजय सोनगढ़ राजपुर
(14) दिनेश सोनगढ़ राजपुर
(15) कमल भंवर कुक्षी
(16) मानसिंह जमरा कुक्षी
(17) रमेश प्रजापत साली
राजपुर स्वामी विवेकानंद रक्तदान समिति द्वारा उनकी पहल पर राजपुर से सभी रक्तवीरो द्वारा बड़वानी ब्लड बैंक पहुच कर रक्तदान किया सभी की सेवा को नमन सभी के जज्बे को सलाम करत है जिला रक्तकोष टीम बड़वानी के सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों ने भी सभी रक्तविरो का आभार माना इस विकट घड़ी में ये सभी रक्तविर कर्मयोद्धा का फर्ज निभाया जिला ब्लड बैंक की और से श्री ललित लाड जी ने सभी रक्तविरो का ह्रदय से आभार माना*


Share To:

Post A Comment: