बड़वानी~कोरोना से जारी जंग में जुलवानिया के ठेकेदार ने उपलब्ध कराये 5 हजार मास्क ~~

बड़वानी / बड़वानी जिले में कोरोना वायरस से जारी जंग में लोक निर्माण विभाग के जुलवानिया के ठेकेदार श्री पीसी यादव ने 5 हजार थ्री लेयर फेस मास्क उपलब्ध कराये है। कलेक्टर श्री अमित तोमर ने दिये गये इस सहयोग के लिये संबंधित ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री केएस चैहान का आभार व्यक्त किया है।


Share To:

Post A Comment: