बड़वानी~लाॅक डाउन का निर्देश नही मानने वालो पर प्रारंभ हुई शक्ति बरतना ~~
बड़वानी / कोरोरा वायरस के प्रसार की चेन को खण्डित करने के लिये लागू 21 दिन के टोटल लाॅक डाउन के निर्देशो का पालन नही करने वाले लोगो को पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रदाधिकारियों द्वारा शक्ति बरतने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम चरण के दौर में उल्लंघन करने वालो को जहाॅ चेतावनी देकर या दण्ड बैठक करवाॅकर छोड़ा जा रहा है, वही उन्हें चेतावनी भी दी जा रही है कि यदि वे अब भी नही माने तो उनके विरूद्ध एफआईआर जैसी कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने पुनः समस्त जिलावासियों से आव्हान किया है कि वे कोरोना वायरस की भयावता को हल्के में ना ले एवं अनिवार्य रूप से अपने घरो में ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये रहे। अधिकारी द्वय ने चेताया कि अनावश्यक रूप से सड़को पर घूमते हुये पाये जाने पर यदि उनके सम्मान में कोई कौहाती होती है तो वे इसके जिम्मेदार स्वयं होंगे ।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोग जो दवाई खरीदने का बहाना बनाकर सड़को पर घूम रहे है, उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनके पास दवाई से संबंधित पर्ची या खरीदी गई दवाई नही पाई जायेगी तो ऐसे लोगो को भी पुलिस द्वारा पकड़कर थाने ले जाया जायेगा और समुचित तहकीकात के पश्चात् ही छोड़ने या प्रकरण दर्ज करवाने का निर्णय किया जायेगा ।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री अमित तोमर ने छूट के दौरान घर - घर जाकर सब्जी एवं दूध देने वाले लोगो से भी आव्हान किया है कि वे निर्धारित समय के पश्चात् सड़क पर अपना ठेला या वाहन लेकर न घूमे, अन्यथा उनके विरूद्ध भी कठौर कार्यवाही करते हुये संबधित ठेला या वाहन जप्त कर लिया जायेगा ।
बड़वानी नगर में नियुक्त हुये 11 अधिकारी
टोटल लाॅक डाउन के दौरान बड़वानी नगर में दी गई छूट की अवधि में भी इधर - उधर घूमने वाले लोगो की धर - पकड़ के लिये कलेक्टर ने 11 अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाई है। इसमें कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री केएस चैहान को पाटी नाका, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन श्री विरेन्द्र डूडवे को योगमाया मंदिर, सहायक संचालक कृषि श्री जयराम पटेल को चूनाभट्टी, जिला समन्वयक एसबीएम श्री नरेन्द्र अत्रे को महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, आजीविका परियोजना के प्रबंधक श्री योगेश तिवारी को पुराना कलेक्टरेट कार्यालय, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मगनसिंह कनेश को कोर्ट चैराह, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री एसएल अलावा को कारंजा चैराहा, पाॅलीटेक्निक कालेज प्राचार्य श्री यूके श्रीवास्तव को ओलम्पिक चैराहा, प्राचार्य आईटीआई बड़वानी श्री कैलाश पटेल को पाला बाजार, उपयंत्री एनव्हीडीए श्री बीएल बमोरिया को चंचल चैराहा, सहायक पं्रबंधक हस्तकरघा श्री दिनेश श्रीवास को अंजड़ नाका चैराहे पर पदस्थ किया गया है।
Post A Comment: