बड़वानी~टीआई ने गाना गाकर बहलाया लोगो का मन एवं आव्हान किया घरो में ही रहने का~~
बड़वानी / जिले में चल रहे टोटल लाॅक डाउन के दौरान लोगो को अपने घरो में ही रहने एवं अनावश्यक रूप से सड़को पर नही निकलने का संदेश विभिन्न माध्यमो से सत्त दिया जा रहा है। इसके तहत बड़वानी थाना प्रभारी श्री राजेश यादव ने भी बुधवार को नगर के सबसे घने क्षेत्र एमजी मार्ग पर जहाॅ गाना गाकर लोगो को घरो में रहने हेतु प्रोत्साहित किया। वही कोरोना वायरस की भयावता पर रचित गाना भी सुनाकर लोगो से घरो में ही रहने का आव्हान किया ।
थाना प्रभारी के इस नवाचार का स्वागत भी रहवासियों द्वारा अपने घरों की खिडकियों, बालकानियों में निकलकर ताली बजाकर किया गया ।
Post A Comment: