बाकानेर~दूरदर्शन केद्र से अपिल संविधान सीरियल दिखाने की मांग~~
सैयद रिजवान अली बाकानेर~~
बाकानेर ~जय आदिवासी युवा शक्ति जय श् मनावर वाकानेर के सामाजिक कार्यकर्ता शरद कनेल ने रामानंद सागर के प्रस्तुति रामायण धारावाहिक एवं महाभारत धारावाहिक के साथ-साथ संविधान सीरियल भी दिखाने की मांग की,
जय आदिवासी युवा शक्ति जयस सामाजिक कार्यकर्ता में सरद कनेल जयस टिम मनावर ,बाकानेर, मैं केंद्र सरकार राज्य सरकार से विनती करता हूं कि जिस तरह कोविड-19 कि महामारी के तहत रामायण व महाभारत धारावाहिक दिखाई जा रहे हैं बहुत ही अच्छा है लेकिन साथ-साथ में भारतीय संविधान का सीरियल भी दिखाया जाए जिससे करो ना संक्रमण महामारी के चलते हैं लाक टाउन का पालन अच्छे तरीके से इस तरीके से हो पाएगा देश की संपूर्ण व्यवस्था संविधान से चलती है अगर भारतीय संविधान सीरियल दिखाया जाए तो लोग अपने कर्तव्य का पालन सही तरीके से समझ सकेंगे में प्रधानमंत्री जी से निवेदन करता हूं कि भारतीय संविधान सीरियल दिन में एक घंटा दूरदर्शन या अन्य चैनलों पर दिखाया जाए!
Post A Comment: