हरदा~~ खिरकिया काली माता मंदिर मित्र मंडल नगर में लॉकडाउन के दौरान तैनात अधिकारियों,कर्मचारियों को साबूदाने की खिचड़ी का स्वलपाहार कराया ~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
खिरकिया । रविवार को स्थानीय काली माता मंदिर मित्र मंडल खिरकिया के तत्वाधान में नगर में लॉकडाउन के दौरान तैनात अधिकारियों,कर्मचारियों को साबूदाने की खिचड़ी का स्वलपाहार कराया गया।सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिस तरह रामसेतु बनाने हेतु गिलहरी ने भी अपना योगदान दिया था,उसी प्रेरणा भाव से हम सभी मण्डल के सदस्यों द्वारा यथाशक्ति यह कार्य कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु हमारे लिए तैनात कोराना होरोस सभी कर्मचारी एवं अधिकारी वर्ग को स्वलपाहार कराकर राष्ट्रहित में किया जा रहा है। स्वलपाहार का मण्डल के सदस्यों अरुण मुदगल एवं आशीष गुप्ता द्वारा वितरण कार्य किया गया।इस कार्य में स्थानीय युवाओं गगन गुप्ता,राहुल राय,दुर्गेश उइके,मुकेश राय एवं विवेक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।
Home
हरदा
हरदा~~ खिरकिया काली माता मंदिर मित्र मंडल नगर में लॉकडाउन के दौरान तैनात अधिकारियों,कर्मचारियों को साबूदाने की खिचड़ी का स्वलपाहार कराया ~~
अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~
Post A Comment: