हरदा ~तजपुरा गांव  की टीम का कार्य बहुत बढिया एसडीएम अंकिता त्रिपाठी~~

अंकुश विश्वकर्मा हरदा ~~

  हरदा । तजपुरा गांव की टीम द्वारा ग्राम छिपानेर तजपुरा में एक हफ्ता पूर्व सैनिटाइजर व  ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया था और आज दोबारा उप सरपंच राजेश खैरवा के ट्रैक्टर पंप के माध्यम से ग्राम तजपुरा में सैनिटाइजर छिड़काव किया गया  और ग्राम कुहीग्वाडी मैं भी किया गया आगे ग्राम  भबरास और रुद्रलाय में भी सैनिटाइजर किया जाएगा।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अंकिता त्रिपाठी से चर्चा की गई तो उनका कहना है यह तो बहुत बढ़िया है इसमें जितना सभी का सहयोग रह सके  सभी गांव में करवाना और सभी जगह जागरूक होना जरूरी है और सभी गांव में सैनिटाइजर करवाना जरूरी है आप लोगों ने करवाया बहुत अच्छी बात है सबसे पहले तो गांव वालों को ही जागरूक रहना होगा ना अपने गांव में किसी को आने देंगे ना किसी को जाने देंगे जब तक अति आवश्यक हो सेनीटाइजर भी करवाएंगे सभी का इलाज भी करवाएंगे। इस समय सहयोगी टीम के रूप में छिपानेर सचिव महेंद्रसिंह तोमर, सह सचिव अंकित यादव, पैरा लीगल वालंटियर राहुल जाट, ग्रामीण सामाजिक युवा टीम बलराम मालवीय, लवेन्द्र सरवर,धीरसिंह मौर्य, पर्वत ऊईके, गोलू मौर्य,कैलास  मालवीय,सुरेन्द्र सरवर, मस्तान सिंह सिन्धा, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा


Share To:

Post A Comment: