भिंड /गोरमी-पुलिसकर्मियों को बांटी ठंडी पानी और माजा की बोतल~~

रणवीर परमार 9584917700~~

गोरमी-कौराना कर्मवीर बनकर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए अब लोग भी आगे आ रहे हैं इसी क्रम में शहर के व्यवसाई विकास जैन पुत्र शुभास जेन ने आज सोमवार को गोरमी थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों को राहत प्रदान करने के लिए 150 ठंडे पानी की बोतल और 260 माजा की बोतल प्रदान की इनको पुलिस अधिकारियों ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों तक पहुंचा दिया


Share To:

Post A Comment: