राजोद ~देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश के साथ खड़ा राजोद। घर घर दिप प्रज्वलित कर दिया एकता व दृढ़ता का संदेश~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को रात्रि 9 बजे राजोद व क्षेत्र के लोगों ने अपने घर की बिजली बंद कर दिप प्रज्वलित कर कोरोना की जंग में देश के साथ खड़े हो कर इस वैश्विक महामारी को हराने का संकल्प लिया व संदेश देने का प्रयास किया है कि राजोद व क्षेत्र हिंदुस्तान के हर नागरिक के साथ खड़ा है। लोगों में, दिप प्रज्वलित करने को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। किसी ने दीपक जलाएं तो किसी ने मोमबत्ती ओर कईयों ने अपने मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाई। रविवार की रात्रि 9 बजे का दृश्य मानो नगर में दीपावली का आभास करा रहा था। यहां के नागरिकों ने प्रधानमंत्री के आह्वान को गंभीरता से लिया व जैसा मोदीजी ने जो कहा उसका गंभीरता से पालन भी किया। उल्लेखनीय है कि, कोरोना की महामारी को लेकर दिनांक 24 मार्च से समूचे हिंदुस्तान में लॉक डाउन चल रहा है ओर राजोद व क्षेत्र में भी इसका पालन गंभीरता से हो रहा है। नगर व क्षेत्र में सन्नाटा पसरा पड़ा है, लोग घरों में बैठ कर लॉक डाउन का गंभीरता से पालन कर रहे है। लोगों ने मुह पर मास्क लगाने व बार बार पानी से हाथों को धोने को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। चिकित्सा अधिकारी ओपी परमार, पुलिस थाना राजोद सुबोध श्रोत्रिय, राजस्व के धूलियापालिया, बिजली विभाग के एनके शाक्य, पंचायत विभाग के मंत्री तुलसीदास बैरागी आदि अपनी पुरी टीम के साथ लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। नगर की बैंकें भी निर्बाध रूप से अपनी सेवाएं दे रही है। चारभुजा युवा मंच व जैन युवा संगठन के युवा, राजोद व क्षेत्र के जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था में लगे हुए है। ऐसा लग रहा है कि नगर का हर नागरिक इस आपदा को सेवा व संयम से पछाड़ना चाह रहा हो। नागरिकों के स्वास्थ को लेकर तो नगर के स्वास्थ अधिकारी डॉ ओपी परमार के साथ साथ उनके पुत्र डॉ मधुसूदन परमार भी जीजान से मरीजों की सेवा में लगे हुए है। स्थानीय पुलिस में महिला पुलिसकर्मी भी इस जंग के मैदान में डटी हुई है। निश्चित ही इस विकट परिस्थिति में स्वास्थ, राजस्व, पुलिस, पंचायत, बिजली विभाग व समाज सेवी देवदूत की भूमिका में दिखाई दे रहे है साथ ही राजोद के नागरिकों ने भी दिखा दिया है कि इस संकट की घड़ी में तन, मन और धन से  हम सब देश के साथ खड़े हैं।


Share To:

Post A Comment: