।।  *सुप्रभातम्*  ।।
               ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 07 अप्रैल 2020 मंगलवार संवत् 2077 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि दोपहर 12:02 बजे तक रहेगी उपरांत पूर्णिमा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल बजे 06:11 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:47 बजे होगा । उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र प्रातः काल 09:15 बजे तक रहेंगा पश्चात हस्त नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा कन्या राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल अपराह्न 03:59 से 04:17 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:02 से 12:56 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो गुड का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो

                    --:  *विशेष*  :--

आज श्री नृसिंह दोलोत्सव , चंद्र पूर्णिमा व्रत , विश्व स्वास्थ्य दिवस , गुरु  हर किशन पुण्य दिवस प्रचीन मत से । जय हो ।

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
         श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                   *आज का राशि फल* 

कोरोनो जेसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना है । माननीय प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मे भी कहता हूं आप अपने ओर आपके परीवार के जीवन के लिये घर से बहार ना निकले ।

          मेष :~ आज का दिन परोपकार और सदभावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य के कार्य भी होगा। मानसिकरुप से कार्यभार अधिक रहेगा। सत्कार्य करने के फलस्वरूप शारीरिक और मानसिक रुप से स्फूर्ति रहेंगी ।  

          वृषभ :~ आज आपको वाद-विवाद में सफलता मिलेगी। आप अपनी वाणी से किसी को मोहित करेंगे  और वह आप के लिए लाभदायी रहेगा। इससे नये सम्बंधों में सदभावना बढ़ेगी । विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि से आज अच्छा दिन है। परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे। 

          मिथुन :~ भावना और संवेदना में स्त्रीवर्ग से सम्बंध न बनाए । पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, उनसे दूर रहें । किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आएगी । अधिक विचारों से  मानसिक थकान से नींद नही आएगी । 

          कर्क :~ आज आप प्रफुल्लित रहेंगे । नए कार्य का आरंभ भी आज कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट से आनंद होगा । कार्य सफलता के कारण आप के उत्साह में वृद्धि होगी। प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे। सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी ।

          सिंह :~ आज का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है । परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बितेगा । उनका सहयोग भी अच्छा मिलेगा। आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा। फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे।

          कन्या :~ आप वाक्चातुर्य से मीठे सम्बंध बनाएंगे , जो आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिकरुप से समृद्घि बढे़गी। शरीर, स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा।

          तुला :~ आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरते । आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिकरुप से भी आप अस्वस्थ रहेंगे । आपकी वाणी और व्यवहार से भ्रांति न हो ध्यान रखें । क्रोध पर संयम रखें । आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा ।

          वृश्चिक :~ आज का दिन आपके लिए लाभदायी है। मित्रों के साथ भेंट होगी  नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढे़गी। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

          धनु :~ कार्य सफलता का दिन है। नए कार्य की शुरुआत करेंगे । शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आर्थिक लाभ, सार्वजनिक जीवन में मान- सम्मान बढ़ेगा,।

          मकर :~ बौद्धिक कार्यों एवं व्यवसाय में आप नई शैली अपनाएँगे। साहित्य तथा लेखन की प्रवृत्ति को गति मिलेगी। शरीर में बेचैनी और थकान रहेगी । संतानों की समस्या चिंता का कारण बनेगी। विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ गहरी चर्चा में न उतरे और गलत खर्च से बचें ।

          कुंभ :~ आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे। मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने से अनिष्ट से बचेंगे। चोरी, अनैतिक कृत्यों से, निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें।

          मीन :~ आज के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। प्रति दिन की क्रिया कलापों से निकल कर आप अपना समय आमोद प्रमोद में बीता सकेगें। यशकीर्ति में वृद्धि होगी। ( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: