भिंड~एंडोरी थाना क्षेत्र के खनेता गांव में फसल काटने को लेकर चली गोली एक की मौत एक घायल~~
रणवीर परमार9584917700~~*
भिंड:पूर्व सरपंच किशनपाल सिंह तोमर और वर्तमान सरपंच राघवेंद्र सिंह पवैया के बीच एक 3 बीघा खेत को लेकर पिछले 5 वर्षों से विवाद चला आ रहा था इसको लेकर प्रतिवर्ष विवाद दोनों पार्टियों में होता था विबाद अभी कुछ दिन पहले ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी फसल काटने को लेकर जिस पर थाना एंडोरी द्वारा राघवेंद्र पवैया आदि पर फसल काटने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था आज सुबह किशन पाल सिंह तोमर के भाई विवादित क्षेत्र के अलावा अपने निजी खेत पर फसल काट रहे थे तभी राघवेंद्र पवैया आदि की पार्टी मे गोलियां चलाना प्रारंभ कर दी जिसमें कृष्णपाल सिंह के भाई जैनेंद्र सिंह तोमर पुत्र अमर सिंह तोमर उम्र 55 वर्ष को गोली लगी हॉस्पिटल पहुंचते समय उनका निधन हो गया उन्हीं का साथी लालू कुशवाह के जांघ में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसका उपचार ग्वालियर स्थित जय रोग चिकित्सालय में चल रहा है एंडोरी थाना प्रभारी विनय सिंह तोमर ने गोली चलने की खबर लगने के मात्र 10 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी वारदात घटित होने से बचाई पुलिस को देखकर अपराधी भागे घायल को अपनी जीप में लेकर थाना प्रभारी दौड़े हॉस्पिटल की ओर लेकिन नहीं बच सकी जान मृतक ने बीच रास्ते में तोड़ा दम|
गोलीबारी की खबर जैसे पुलिस
को लगी तो एसडीओपी परमाल सिंह मेहरा ने मालनपुर एंडोरी गोहद चौराहा गोहद के चारों थाना प्रभारियों एवं भारी संख्या में पुलिस बुला ली गई आरोपियों घर पे दबिश
दी गई मगर सभी आरोपी फरार हो गए तीन लोगों को पुलिस ने पकड़ा है क्राइम ब्रांच की टीम के प्रभारी विनोद छाबाई मौके पर।
Home
भिंड
भिंड~एंडोरी थाना क्षेत्र के खनेता गांव में फसल काटने को लेकर चली गोली एक की मौत एक घायल~~
रणवीर परमार9584917700~~*

Post A Comment: