भिंड ~गोरमी-कोरोना के खिलाफ गोरमी में लाइटों को बुझाकर‌ , 9 मिनट तक दिए ,मोमबत्ती जलाकर प्रकाश किया~~

रणवीर परमार गोरमी की ग्राउंड रिपोर्ट~~

*गोरमी :  महामारी कोरोना वायरस से जंग में पूरे भारतवर्ष में रविवार की रात 9:00 बजे पूरे देशवासियों ने अपने अपने घरों की छत ओर बालकनी में मोमबत्तियां और दीपक जला कर कोरोना को हराने के लिए प्रकाश पर्व मनाया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश देते हुए सभी देशवासियों से 9:00बजे से  9 मिनट तक दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस कोरोना को हराने के लिय अपील की थी जिसके चलते जिले के घर घर में सभी लोगो ने  दीपक और मोमबत्तियां जलते हुए भगवान से प्राथर्ना की  *इसी प्रकार गोरमी थाना प्रभारी मनोज राजपूत थाने परिसर में बने अपने हेड क्वार्टर पर दीप जलाया एस आई  जीतेंद्र जादौन ने  थाना परिसर पर दीप जलाया गोरमी तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने तहसील परिसर पर बनी हेडक्वार्टर पर दीप जलाया एसआई सुरजीत तोमर बुधारा चेकिंग प्वाइंट पर दीपक जलाया नगर परिषद सीएमओ सिया शरण यादव ने भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर मोमबत्ती तथा दीपक जलाया  है*


Share To:

Post A Comment: