।। *सुप्रभातम्* ।।
।। *संस्था जय हो* ।।
।। *दैनिक राशि - फल* ।।
आज दिनांक 06 अप्रैल 2020 सोमवार संवत् 2077 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अपराह्न 03:52 बजे तक रहेगी उपरांत चतुर्दशी तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल बजे 06:12 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:46 बजे होगा । पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र दोपहर 12:16 बजे तक रहेंगा पश्चात उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सायं 05:32 बजे तक सिंह राशि में भ्रमण करते हुए कन्या राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 07:53 से 09:26 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:06 से 13:55 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो
--: *विशेष* :--
आज महावीर जयंती , अनंग त्रयोदशी , शिवदमनोत्सव चतुर्दशी , महापात सायं 04 से रात्रि 08:15 बजे तक । जय हो
*ज्योतिषाचार्य*
डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
मो. नं. 9425491351
*आज का राशि फल*
कोरोनो जैसी महामारी को भगाना है देश कों बचाना है , माननीय प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी ओर आज मै भी कहता हूं आप अपने और आपके परीवार के जीवन के लियेे घर से बहार ना निकले । जय हो ।
मेष :~ आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा मानसिक प्रसन्नता रहेगी। काल्पनिक दुनिया की सैर आप आपकी सृजनशक्ति में नयापन का संचार करेंगे। साहित्यकला के क्षेत्र में आप अपनी सृजनात्मकता प्रस्तुत करेंगे। विद्यार्थी विद्याभ्यास में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा। दैनिक कार्यों में कुछ अवरोध आएगा।
वृषभ :~ आज आपको वाणी और व्यवहार में पर संयम बरते । मध्याहन के बाद परिस्थिति में सुधार होगा। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। मन की कल्पना एक अनोखे विश्व के निर्माण का अनुभव कराएगी।
मिथुन :~ आज का दिन सुख- शांति से बीतेगा। भाईयों के साथ मेलजोल लाभ होगा। परंतु मध्याहन के बाद मन में नकारात्मक विचार से व्यग्रता छाई रहेगी। समयानुसार भोजन नहीं मिलेगा। आज अधिक भावुकता रहेगी । घर का वातावरण उग्र रहेगा।
कर्क :~ परिवारजनों का सहयोग मिलेगा। वाणी की सुंदर शैली से आप का कार्य सरलता से होगा। शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज मन की प्रसन्नता दिन के आनंद को बढा देगी ।
सिंह :~ आज आपकी कार्यपद्धति दृढ मनोबल युक्त रहेगी । बडों से आप को लाभ होगा। वाणी में उग्रता से बचें । पारिवारिक वातावरण में मेलजोल बना रहेगा। आज खर्च अधिक न हो ध्यान रखें ।
कन्या :~ मन को आज भावना में अधिक न बहें । भ्रांति का निराकरण करें । किसी के साथ उग्र चर्चा और झगडे़ से बचें । पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न हो , ध्यान रखें । परंतु मध्याहन के बाद आप को पिता और बडों का सहयोग मिलेगा, इससे आप के मन से चिंता से मुक्त होकर मन प्रफुल्लित होगा। आरोग्य के विषय में असंतोष रहेगा।
तुला :~ आप का मन वैचारिक स्तर पर अटका रहेगा, जिससे मनोबल मे कमी आएगी। मित्र वर्ग से आप को विशेष लाभ होगा। भावुकता से आप का मन व्यग्र बनेगा। चिंता से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ेगा । वाणी और व्यवहार में संयम रखें। खर्च की मात्रा आज अधिक रहेगी।
वृश्चिक :~ कार्य बहुत सरलता से पूरे होंगे। स्थावर संपत्ति के दस्तावेज हेतु दिन अनुकूल है। सरकारी कार्य से लाभ होगा। दिनभर वैचारिक अनिश्चितता के वातावरण से किसी निर्णय पर आप नहीं आ पाएँगे। आवश्यक निर्णय मध्याहन के बाद न ले ।
धनु :~ आज आपके स्वभाव में उग्रता रहेगी और साथ में स्वास्थ्य कमजोर रहेगा । व्यावसायिक क्षेत्र में विध्न या विवाद हो सकता है। कार्य में सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में आप का वर्चस्व बढेगा । पिता से लाभ होगा, साथ आरोग्य में सुधार होगा।
मकर :~ आज बीमारी में खर्च होगा । आकस्मिक धन खर्च भी होगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ उग्र बहस न हो इसका ध्यान रखें । चारित्र्य पर कोई उंगली उठाए ऐसा कोइ कार्य न करें। निरर्थक वाद-विवाद या चर्चा से बचें ।
कुंभ :~ आज व्यापारी वर्ग और भागीदारों से संभलकर कार्य करें । विद्यार्थियों का विद्याभ्यास में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। घर का वातावरण शांत रहेगा। दैनिक कार्य में कुछ विघ्न आ सकते हैं। अधिक श्रम करने पर लाभ कम मिलेगा ।
मीन :~ आज आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा । परिवार के सदस्यों के साथ आज मेलजोल बना रहेंगा । दैनिक कार्य में विलंब होंगा। सहकार्यकरों का सहयोग कम मिलेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। सामाजिक क्षेत्र में यश नहीं मिलेगा। ( डाँ. अशोक शास्त्री )
।। शुभम् भवतु ।। जय सियाराम ।।
।। जय श्री कृष्ण ।। जय गुरुदेव ।।
Post A Comment: