बड़वानी~राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सेवा भारती ने कलेक्टर को सौपा 75 पीपी किट ~~
बड़वानी / राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सेवा भारती बड़वानी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को 75 पीपी किट निःशुल्क प्रदान की है। जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में संलग्न कर्मी इनको पहनकर अपना बचाव करते हुये बेहतर से बेहतर सेवाये रोगियो को दे सके ।
सेवा भारती के डाॅ. चक्रेेश पहाड़िया ने बताया कि कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर को सौपी गई इन 75 पीपी किट का उपयोग वे स्वास्थ्य संस्थाओ में कार्यरत कर्मियो की सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कर सकेंगे । उन्होने बताया कि शीघ्र ही 75 और पीपी किट कलेक्टर को सौपा जायेगा । जिससे इनकी संख्या बढ़कर 150 हो जायेगी ।
Post A Comment: