बड़वानी~मोहल्ला वासियों की शिकायत पर  जन्मदिन मना रहे लोगों पर हुई कार्यवाही~~

बड़वानी  / पुलिस ने मोहल्ला वासियों की शिकायत पर जन्मदिन मना रहे लोगों पर टोटल लॉक डाउन का उल्लंघन की कारवाही की है ।
       थाना प्रभारी बड़वानी श्री राजेश यादव  से प्राप्त जानकारी अनुसार  आरोपी जलील खान को महार मोहल्ले में रोड़ पर दोस्त का जन्म दिन मनाने पर मोहल्ले के लोगो की शिकायत पर धारा 151,107,116 ( 3 )जाफौ में गिरफ्तार
कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
      श्री यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार को महार मोहल्ला बड़वानी
के निवासीसियों द्वारा आरोपी जलील खान पिता अब्दुल मजिद की शिकायत कर बताया गया था  कि वह  मोहल्ले में अपने तीन - चार लोगो को इकट्ठा कर अपने दोस्त का रोड़ पर
जन्म दिन मना रहा था । जिस पर उसे समझाने पर वह उत्तेजित होकर मारने
पर उतारु हो गया । जिस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध उक्त कार्यवाही की है।


Share To:

Post A Comment: