सरदारपुर /लाबरिया~बड़ी मशक्कत के बाद ग्राहक हित में लगाया गया बैंक परिसर में टेंट~~
लाबरिया झाबुआ ग्रामीण बैंक के प्रबंधक की अब खुली नींद ~~
ब्यूरो चीफ मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट 7354767875~
लाबरिया-लाकडाउन के चलते जहां संपूर्ण देश में पालन हेतु व्यवस्था के तौर पर जगह-जगह पुलिस मुस्तैदी के साथ पालन करवा रही है वही लाबरिया में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक मैं आए दिनों भीड़ का जमावड़ा बना रहता है जिस पर हमेशा पुलिस बल अपनी मशक्कत करते हुए देखा गया था, ला कडाउन के चलते गरीब हितग्राही अपने जनधन व अन्य खाते से रूपए का लेन देन हेतू शाखा पहुंचते हैं जहां पूर्ण समय का अभाव वश ग्राहकों की भीड़ जमा हो जाती है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों को धूप में ही बैंक गेट के बाहर खड़ा रहना पड़ता है जहां पर गर्मी व धूप -पानी की परेशानी का सामना करना पड़ता है। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक प्रबंधक लाकडाउन के 30 दिन बाद जागा और शाखा प्रबंधक का ध्यान इस ओर गया जिस पर बड़ी मशक्कत के बाद 22 अप्रैल को बैंक परिसर में ग्राहक हित के लिए टेंट लगाया गया। टेंट लगने के बाद हितग्राही ने धूप से बचाव का लाभ लिया।
प्रतिनिधि ने बैंक प्रबंधक से भीड़ संबंध में किसी और उपाय के बारे में पूछा तो जवाब स्वरूप उत्तर दिया कि अन्य दूसरे गांव की बैंकों से तो हम बेहतर हैं हमने तो 30 दिन बाद आज टेंट लगा दिया है और पानी की केन भी बाहर रख दी है परंतु दूसरी जगह तो यह भी व्यवस्था नहीं है।हमें हमारे अधिकारी द्वारा आदेश है कि शासन द्वारा करोड़ों रुपए हितग्राहियों हेतु धार जिले मैं भेजे गए हैं जिसे हर स्थिति में हितग्राही तक भेजना है उसी दृष्टिगत हम वितरण कर रहे हैं। बैंक में सात हजार से अधिक खाते है ऐसी स्थिति में भीड़ होना आवश्यक है।।
Home
धार
सरदारपुर /लाबरिया~बड़ी मशक्कत के बाद ग्राहक हित में लगाया गया बैंक परिसर में टेंट~~
लाबरिया झाबुआ ग्रामीण बैंक के प्रबंधक की अब खुली नींद ~~
ब्यूरो चीफ मयंक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट 7354767875~
Post A Comment: