*झाबुआ~कोरोना योद्धाओं की सेवा भाव देख कर गद-गद हुए सांसद गुमानसींह डामोर* ~~

*स्थानीय पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेहनत से हम अभी भी सुरक्षित-सांसद*~~

*असहाय जनों को भोजन पैकेट एवं मास्क का वितरण किया*~~

झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो...9039452025~~

झाबुआ - देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते मेघनगर मे नगर का प्रमुख साईं चौराहा पर गरीब असहाय जनों को कोरोना योद्धाओं द्वारा निःशुल्क भोजन के पैकेट वितरण किये जा रहे हैं भोजन पैकेट वितरण को लेकर आज लगभग एक माह हो गया हैं कोरोना योद्धाओं द्वारा अब तक 51000 हजार से अधिक भोजन के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं ये कार्य सतत सुबह एवं शाम निर्धारित समय पर जारी हैं ! वही आज भोजन पैकेट वितरण मे रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के क्षेत्रीय सांसद गुमानसींग डामोर,जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रफुल गादिया,पिछड़ा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष मुकेश मेहता शहीत अन्य भाजपा के कार्यकर्ताएं पहुंचे और सोशल डिस्टेंसी के साथ असह्यक लोगों को लाइन लगवाकर सोशल डिस्टेंसी बनवाकर भोजन के पैकेट वितरण किये गए ! क्षेत्रीय सांसद महोदय ने भोजन व्यवस्था कर रहे सेवावीरो कोरोना योद्धाओं  एवं इससे जुड़े समाजसेवियो की सेवा को खूब सराहा और स्थानीय पुलिस प्रशासक एवं स्वास्थ विभाग की तारीफ की जिनके अथक प्रयासों से हम अभी तक कोरोना मुक्त बने हुए हैं साथ ही बीजेपी के भूपेश भानपुरिया, प्रेमसिंह बसोड़,नटवर बामनिया, प्रितेश भानपुरिया, राकेश शर्मा सही सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की भी सराहना की जो ऐसे कार्यो मे सम्मलित हो कर अपनी पार्टी का गौरव बड़ा रहे हैं  गुमानसिंग डामोर अपने संसदीय क्षेत्र का लगातार दौरा कर लॉकडाउन मे लोगों  की समस्याओ का समाधान एवं सोशल डिस्टेंसी एवं माक्स लगाने की समझाईस दे रहे हैं


Share To:

Post A Comment: