सरदारपुर /लाबरिया~लाकडाउन व परिधि का पालन कर तोला जा रहा किसानों का गेहूं: गोवर्धन पटेल~~
ब्यूरो चीफ मयंक जायसवाल की रिपोर्ट 7354767875~~
लाबरिया धार-पूरा देश आज कोरोनावायरस जैसी जानलेवा बीमारी के चंगुल में फंसा हुआ है इसी संकट के समय रबी की उपज फसल को तूलवाना भी एक संकट के समान है फिर भी शासन के निर्देशानुसार लाबरिया उपज बिक्री केंद्र पर किसान हित और कर्मचारी की सुरक्षा तुलावटी का ध्यान रखते हुए 15 अप्रैल से गेहूं खरीदी केंद्र प्रारंभ कीया गया है 22 अप्रैल तक किसानों की कुल उपज 2902 क्विंटल केंद्र में तोली गई संस्था प्रबंधक गोवर्धन पटेल ने प्रतिनिधि को बताया कि संस्था उपज केंद्र में करीब 350 किसानों ने उपार्जन बिक्री हेतु पंजीयन कराया था 22 अप्रैल तक 80 किसानों को करीब मैसेज भेजे गए उसी हिसाब से करीब 74 किसानों की उपज फसल गेहूं 2902 क्विंटल तोली गई जहां देश में कोरोना जैसी महामारी फैली है लाकडाउन चल रहा हैजिसका संस्था द्वारा पालन करवाते हुए सभी तुलावटी को माक्स बनाए रखा हैकिसानों के लिए पानी और छाया हेतु टेंट भी लगाया गया है मौसम को देखते हुए प्रतिदिन क्रय गेहूं को जिला स्तर के भंडारण हेतु ट्रकों के माध्यम से भेजा जा रहा है । पटेल द्वारा बताया कि उपार्जन केंद्र पर किसान हितों को देखते हुए चार तोल कांटे रखे गए हैं जिस पर 28 हमाल कार्य कर रहे हैं किसानों को अपने हाथ सेनेटराईज करने व परिधि बनाए रखने हेतु संस्था के कर्मचारी संपूर्ण समय उपस्थित रहते हैं समय-समय पर लाबरिया पुलिस सहायता केंद्र के बीट प्रभारी कैलाश चौहान आरक्षक रोहित नागर भी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचते हैं। जहां पर सभी को परिधि में रहने वह माक्स पहनने की सलाह दी जाती है।।
Home
धार
सरदारपुर /लाबरिया~लाकडाउन व परिधि का पालन कर तोला जा रहा किसानों का गेहूं: गोवर्धन पटेल~~
ब्यूरो चीफ मयंक जायसवाल की रिपोर्ट 7354767875~~
Post A Comment: