बड़वानी~पुलिस ने दो दुकानदारो के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने पर प्रकरण पंजीबद्ध  किये ~~

बड़वानी  / जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू धारा 144 का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले 2 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्यवाही की है।
       थाना प्रभारी बड़वानी श्री राकेश यादव से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर में लागू लॉक डाउन के दौरान कालका माता मंदिर रोड पर दीपक सिसोदिया की अनाड़ी चप्पल व कपड़े की दुकान शाम 4.15 बजे एवं सतपुड़ा कॉलोनी बड़वानी में शब्बीर निसरपुर की किराना दुकान शाम 4.50 पर खुली मिलने पर उनके विरुद्ध धारा 188,  269, 270 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
         थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि लाकडाऊन आदेशों का उल्लंघन करने वालो के
खिलाफ बड़वानी पुलिस की कार्यवाही सतत जारी रहेगी।


Share To:

Post A Comment: