।।  *सुप्रभातम्*  ।।
               ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 08 अप्रैल 2020 बुधवार संवत् 2077 मास चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि प्रातः 08:05 बजे तक रहेगी उपरांत प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल बजे 06:09 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:47 बजे होगा । चित्रा नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात 03:03 बजे तक रहेंगा पश्चात स्वाति नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा अपराह्न 04:34 बजे तक कन्या राशि में भ्रमण करते हुए तुला राशि में प्रवेश करेंगे । आज का राहू काल दोपहर 12:30 से 02:03 बजे तक रहेंगा ।दिशाशूल उत्तर दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा आरंभ करें । जय हो 

                --:  *विशेष*  :--

*चैत्र शुक्ल पूर्णिमा (श्री हनुमान प्रकटोत्सव) :*
हनुमान जी को शिवजी का ग्यारहवां अवतार माना जाता है। हिन्दू मान्यतानुसार रुद्रावतार भगवान हनुमान माता अंजनी और वानर राज केसरी के पुत्र हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ही हनुमान प्रकटोत्सव के रूप में मानते हैं। हनुमान जी के जन्म का वर्णन वायु- पुराण में किया गया है।
हनुमान जन्मोत्सव के दिन प्रात: काल सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। पूजा में ब्रह्मचर्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हनुमान जी की पूजा में चन्दन, केसरी, सिन्दूर, लाल कपड़े और भोग हेतु लड्डू अथवा बूंदी रखने की परंपरा है।

प्रेत आदि की बाधा निवृति हेतु हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना  चाहिए:
*ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः।*
प्रनवउं पवनकुमार खल बन पावक ग्यानधन।
जासु हृदय आगार बसिंह राम सर चाप घर।।

शत्रुओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए:
*ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।*

अपनी रक्षा और यथेष्ट लाभ हेतु इस मंत्र का जाप करना चाहिए
*अज्जनागर्भ सम्भूत कपीन्द्र सचिवोत्तम ।*
*रामप्रिय नमस्तुभ्यं हनुमन् रक्ष सर्वदा   ।।*

                  *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
         श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245, एम. जी. रोड ( आनंद चौपाटी ) धार , एम. पी.
                  मो. नं.  9425491351

                   *आज का राशि फल* 

कोरोनो जैसी महामारी को भगाना हे देश कों बचाना हैं प्रधान मंत्री जी ने हाथ जोड़कर अपील की थी और आज मै भी कहता हूं आप अपने और  आपके परीवार के जीवन के लिये घर से बहार ना निकले । जय हो

          मेष :~ परिवार का आनंददायी वातावरण आप के मन को प्रफुल्लित रखेगा । घर में सुखदायी घटना घटेगी। शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी। आप को सहयोगियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। सामाजिक क्षेत्र में आप को यशकीर्ति मिलेगी।

          वृषभ :~ विद्यार्थियों के लिए समय कठिन है। मन में चिंता रहेगी। पेट सम्बंधित रोग से बचें , परंतु मध्याहन के बाद रोगसे आप को राहत मिलेगी । मानसिक रूप से भी आप बेहतर अनुभव करेंगे। 

          मिथुन :~ आज आप में स्फूर्ति का अभाव रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के बीच में तूतू-मैंमैं होगी। स्थावर संपत्ति के विषय में सावधानी रखें । आकस्मिक धन खर्च होगा । उग्रतापूर्ण बौद्धिक चर्चा में भाग न ले।

          कर्क :~ किसी भी कार्य को अविचारितापूर्वक न करें । मध्याहन के बाद प्रतिकूलता रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दे। माता के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे। आर्थिक कष्ट होगा।

          सिंह :~ आज बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होने से चर्चा में भाग लेंगे परंतु वाद-विवाद टाले । पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक लाभ होने हैं । भाईयों से लाभ होगा। आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धि प्राप्त होगी।

          कन्या :~ आज आपकी वाणी के प्रभाव से आप ही को लाभ होगा । इससे अन्य लोगों के साथ आप के सम्बन्धों में प्रेम की भी वृद्धि होगी। पारिवारिक वातावरण आनंदमय रहेगा। आर्थिक लाभ होगा। विदेश के साथ व्यापार में सफलता के साथ-साथ लाभ भी मिलेगा। रुचिपूर्ण भोजन मिलेगा।

          तुला :~ वाणी पर संयम से वातावरण को शांत रख सकते हैं। कायदे से जुडी़ बातों और निर्णयों को सोच-समझकर करें । भ्रांति को दूर करें । खर्च की मात्रा अधिक रहेगी। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य आज बिगड सकता है। परंतु मध्याहन के बाद आप को प्रसन्नता का अनुभव होगा।

          वृश्चिक :~ आपका समय काफी आनंदपूर्वक बितेगा। परंतु मध्याहन के बाद आप के स्वभाव में क्रोध और उग्रता बढेगी । इसलिए किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार न करें । मित्रों से अनबन होने से मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे ।

          धनु :~ आज आपके कार्य  अच्छी तरह से संपन्न होंगे ।  परिवार में भी आनंद-उल्लास रहेगा। मित्रों से भेंट से मन प्रफुल्लित रहेगा।  आज का दिन धन के लाभ के लिए शुभ है। संतान के विषय में शुभ समाचार मिलेंगे।

          मकर :~ परिवारजनों में आनंद-उल्लास का वातावरण रहेगा। उच्च अधिकारियों को भी आप के कार्य से प्रसन्नता होगी। धन के साथ-साथ मान-सन्मान में  वृद्धि होगी। पिता की ओर से लाभ होगा। गृहस्थ्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है।

          कुंभ :~ स्वास्थ्य के लिए खान-पान में ध्यान रखें । अपनी वाणी पर संयम रखने से आप किसी के साथ उग्र चर्चा अथवा मनमुटाव को टाल सकते हैं । मध्याहन के बाद आपके प्रसन्नता में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।

          मीन :~ मन प्रफुल्लित रहेंगा परंतु मध्याहन के बाद परिस्थिति में परिवर्तन आएगा । मध्याहन के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करें । क्रोध पर संयम बरते । परिवारजनों से साथ तकरार होगी। ( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: