*मनावर ~कोरोना वायरस को देखते हुए नःपाः में कार्यरत सफाई कामगारो की स्वस्थ सुरक्षा को लेकर सीएमओं सुरेखा जाटव को ज्ञापन दिया गया*~~          

*नगर में सफाई कामगारों को उचित संसाधन मुहैया कराया जाये  संभागीय महामंत्री अनिल तोमर~~             

निलेश जैन मनावर ~~

भारत देश में कोरोना वायरस को देखते हुए नःपाः में कार्यरत सफाई कामगारो की स्वस्थ सुरक्षा व्यवस्था हेतु उचित संसाधन मुहैया कराने एवं मेडिकल केम्प लगाकर समय समय पर डॉक्टरों से चेकअप करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन नःपाः सीएमओं सुरेखा जाटव को दिया गया। साथ ही नगर में कार्यरत सफाई कामगारों की सुरक्षा एवं बचाव के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष मगनलाल झझोट सम्भाग अध्यक्ष आनन्द चावरे के निर्देशन में सम्भाग महामंत्री अनिल तोमर के नेतृत्व में मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे विश्व भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है। जहां विदेशों में तो सफाई कर्मचारीयो को सारी फैसिलिटी दी जा रही होंगी। किंतु भारत देश में जहां सफाई कर्मचारी हाथ से कचरा उठाता है उनका क्या होगा। सिनेमाघर बंद किए जा रहे हैं, स्कूल बंद की जा रहे है अधिकतर सांस्कृतिक प्रोग्राम रद्द किए जा रहे हैं । लेकिन सफाई कामगारों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जो इस भारत देश में सफाई का कार्य करते हैं। नागरिक जिस सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके उस  कचरे में फेंक देते है तथा मास्क को पहन कर गंदा करके कचरे में फेंक देते है। वह संक्रमित कचरा हमारे सफाई कर्मचारी हाथ से छू कर उठाने पर सफाई कर्मचारी भी बीमारी का शिकार हो सकता है।   सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु व बचाव के लिये उचित व्यवस्था एवं मेडिकल की मांग की गई। इस अवसर पर दरोगा नानूराम पाटीदार,दिनेश तोमर ओमप्रकाश घारू कुंदन फतरोड अनिल रेवाल कमलेश तोमर अनिल नहार किरण तोमर आत्माराम घारू विजय तोमर महेश तोमर राजेश नहार अनिल खरे अजय घारू दीपक घारू शौरभ घारू गोपू सागर रेवाल सुदेश घारू सन्नी रेवाल अमन फतरोड तरुण घारू मनीष तोमर लखु घारू राजा तोमर नितिन तोमर धर्मेन्द्र गोसर अमित तोमर भूरा तोमर बंटी ऊँटवाल राहुल चौहान छोटू घारू आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: