*मनावर ~मान डेम समूह योजना में धार जिले के मनावर तहसील के 60 ग्राम हुए शामिल*  ~~                               

*मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा गांवों तक पानी पहुचाने की योजना को लेकर सक्रिय* ~~                                   

*पानी के अधिकार योजना का लाभ मनावर उमरबन के ग्रामों को मिलेगा*  ~~ 

*पाईप लाईन के कार्यो को लेकर टेंडर जारी*  ~~                                     

निलेश जैन मनावर ~~

मनावर उमरबन क्षेत्र का सर्वोधिक विकास कार्यो एवं आदीवासी जनता की सेवा करने का लक्ष्य लेकर राजनीति में आये जनप्रिय विधायक डॉ.हीरालाल अलावा के अथक प्रयासो से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की पानी का अधिकार योजना के तहत मनावर उमरबन विधानसभा के ग्राम देवलरा, टवलाई खुर्द, रहमानपुरा,    टवलाई बुज़ुर्ग, अमलाठा, किशनपुर, खेड़ी, गंगाली, सिरसी, गोपालपुरा, देवगढ़ मांडवी,कवठी, पेरखड,अछोदा, सेमल्दा, करोली, लंगूर, खेड़ीहवेली, बड़गांव (2) जोतपुर, नारायणपुरा, उरदाना, अजय अहमदपूरा, शिरकपूरा, बड़दा बजटाताखुर्द, मिर्जापुर, मलनगांव, रतवा पटवार,दगड़पुरा,जोतपुर,जलखेड़ा, कुवाली, बामनपूरी,कल्याणपुरा,राजपुरा, सारसगांव,रणगांव,झिर्वी, कोठड़ा, महापुरा , गोगावा तथा करीब 10 गांवों को ओर शामिल किया गया है। इन हर गाव , हर घर में पर्याप्त पेयजल पहुँचाने के उद्देष्य से मान डेम समूह पेयजल योजना के तहत मनावर उमरबन तहसील के 50 ग्रामों को शामिल किया गया है योजना की कुल लागत 257.67 करोड़ रूपये है। साथ ही मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बताया कि धरमपुरी एवं कुक्षी में 240. 86 करोड की लागत से नर्मदा लोवर समूह जल योजना की भी स्वीकृति मिली है। जिसमें 116 गॉव लाभांवित होंगे । गौरतलब है कि लंबे समय से मनावर उमरबन तहसील में पेयजल की किल्लत व परेशानी को देखते हुए विधायक डॉ हीरालाल अलावा सक्रिय नजर आ रहे थे। मनावर तहसील को इस महत्वपूर्ण सौगातो पर यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे जी का मनावर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की ओर  मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।


Share To:

Post A Comment: