खिलेडी~~शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
अलसुबह से शीतला मंदिर पर पुजन करने के लिए महीलाओं की भारी भीड़ लग गई थी। इस दिन गाँव मे चूल्हे नही जलाए गए।महीलाअो ने अपने परिवार के लिए सुख- समृद्धि एवं माता का प्रकोप से बचने के लिए शीतला माता का पूजन कर हल्दी, कुमकुम, चावल, गुलाल-अबीर,मेंहदी से पुजन व रात को एक दिन पहले बनाए गए ठंडे भोजन को प्रसादी के रुप मे चढाया व सभी ने पूजन के बाद ठंडा भोजन सभी ने ग्रहण किया।सुबह सजी-धजी महिलाओं ने माता के पूजन करने के बाद अपने-अपने घरों की दिवारो पर व माता के मंदिर की दिवारो पर हल्दी के छापे लगाए।दिन भर माता के मंदिर पर भारी भीड़ लगी रही।बताया जाता है की शीतला माता का पूजन व ठंडा भोजन चढाने से माता शीतला शीतलता प्रदान करती है, ताकि गर्मी से होने वाली बीमारीयो से बचा जा सके।
Home
धार
खिलेडी~~शीतला सप्तमी का पर्व सोमवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया~~
जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~
Post A Comment: