*अलीराजपुर~चिंटफंड कंपनी के माध्यम से पैसा लेकर भागने वालों पर कार्रवाई के निर्देश*~~
*जिले भर मे ऐसे कही फ्रोड घुम रहे है तो कुछ तो शासकीय कर्मचारी भी है उनपर कब गिरेगी गाज*~~
*कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने दिये निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को जाँच के दिय निर्देश दोषियों पर होगी कार्यवाही*~~
*✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट✍🏻*
अलीराजपुर 📲9993116518~~
अलीराजपुर, म.प्र के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा जन अधिकार कार्यक्रम में दिये निर्देशानुसार चिंटफंड कंपनियों के माध्यम से गरीब आमजन, सामान्यजन की कडी मेहनत और पसीने की बचत और आय को लेकर भागने वालों पर कडी कार्रवाई की जाए। उक्त संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले में गरीब आमजन से चिंटफंड कंपनी के नाम पर लाखों रूपये जमा कर भागने वालों पर कार्रवाई सुनिचित किये जाने संबंधित निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
मगर अब देखना ये है की इन फ्रोड कान्ड मे कही शासकीय कर्मचारी भी लिप्त है तो कही बडे नाम भी शामिल है तो क्या जिला प्रशासन उनपर कार्यवाही करेगी या बस आदेश धरे के धरे रह जाऐगे।
खास कर यह आदीवासी जिला है जिसके चलते सबसे ज्यादा इनका शिकार भोले भाले आदिवासी ही हुऐ है जिनकी कडी मेहनत का पैसा इन चीट फंन्ड कम्पनियों के द्वारा लुटा गया है जो लाखो मे नही करोडों मे है हमारे पास कही बडे नाम तो कही शासकीय कर्मचारी के नाम भी उस लिस्ट मे शामिल है। देखते है किस किस पर गिरेगी गाज और कोन पैसो के बल पर होंगे बहार हमारी नजर इस पर बनी है।
Home
अलीराजपुर
*अलीराजपुर~चिंटफंड कंपनी के माध्यम से पैसा लेकर भागने वालों पर कार्रवाई के निर्देश*~~
*जिले भर मे ऐसे कही फ्रोड घुम रहे है तो कुछ तो शासकीय कर्मचारी भी है उनपर कब गिरेगी गाज*~~
*कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने दिये निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को जाँच के दिय निर्देश दोषियों पर होगी कार्यवाही*~~
*✍🏻जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट✍🏻*
अलीराजपुर 📲9993116518~~
Post A Comment: