।।  *सुप्रभातम्*  ।।
               ।।  *संस्था  जय  हो*  ।।
        ।।  *दैनिक  राशि  -  फल*  ।।
        आज दिनांक 09 मार्च 2020 सोमवार संवत् 2076 मास फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि रात्रि 11:21 बजे तक रहेगी उपरांत प्रतिपदा तिथि लगेगी । आज सूर्योदय प्रातः काल बजे 06:42 बजे एवं सूर्यास्त सायं 06:32 बजे होगा । पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र मध्य रात्रि पश्चात 01:12 बजे तक रहेंगा पश्चात उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र आरंभ होगा । आज का चंद्रमा सिंह राशि में दिन रात भ्रमण करते रहेंगे । आज का राहू काल प्रातः काल 08:13 से 09:42 बजे तक रहेंगा । अभिजित् मुहूर्त दोपहर 12:14 से 01:01 बजे तक रहेंगा । दिशाशूल पूर्व दिशा में रहेंगा यदि आवश्यक हो तो दर्पण देख कर यात्रा आरंभ करें । जय हो

                 -:  *विशेष*  :-

आज सत्य पूर्णिमा व्रत , होलिका दहन सायं गोरज समय पर हूताशिनी पूर्णिमा , मन्वादि , होलाष्टक व अष्टाह्मिक जैन व्रत पूर्ण , श्री चैतन्य महाप्रभु जयंती ।
          प्रातः स्नान पश्चात होलिका व्रत का संकल्प लें और होलिका दहन स्थल को पानी से शुद्ध करें । उस पर सूखा काष्ठ , उपले आदि से होलिका बनाकर सूतिका के घर से लाई गई अग्नि से सायंकाल होलिका दहन करें और गंध , पुष्पादि से पूजन कर प्रार्थना करें तो आरोग्य मिलता है । जय हो

                 *ज्योतिषाचार्य*
          डाँ. पं. अशोक नारायण शास्त्री
         श्री मंगलप्रद् ज्योतिष कार्यालय
245,एम.जी.रोड (आनंद चौपाटी )धार ,एम.पी.
                  मो. नं.  9425491351

                   *आज का राशि फल*  

          मेष :~ शारीरिक और मानसिक रुप से शिथिलता का अनुभव करेंगे। अधिक परिश्रम के बाद भी अल्प सफलता ही प्राप्त होगी। संतानों के विषय में भी आपको चिंता सताएगी। कार्य की भागदौड के कारण परिवारजनों के प्रति कम ध्यान दे पाएँगे। हानिकर विचार, व्यवहार और आयोजन से दूर रहें । उदर के रोग से पेट दुखने की संभावना है।

          वृषभ :~ आज आपको कार्य करने में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास का पूरा सहयोग मिलेगा । इस कार्य का फल भी आपको अपेक्षानुसार मिलेगा। अभ्यास में विद्यार्थियों को रुचि रहेगी। सरकारी क्षेत्र में लाभ होगा तथा आर्थिक व्यवहार करने में सफलता प्राप्त होगी। संतान के पीछे खर्च होगा।

          मिथुन :~ सरकार की ओर से लाभ हो सकता है। व्यावसायिक या व्यापारी क्षेत्र में आपको ऊपरी अधिकारियों का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त होगा। छोटे प्रवास का आयोजन हो सकता है। मित्र या स्नेहीजनों अथवा पडोसियों के साथ अनबन की घटना हुई होगी तो उसका सकारात्मक परिणाम आएगा।

          कर्क :~ शारीरिक और मानसिकरुप से आप अस्वस्थ रहेंगे। मन में दुःख और असंतोष की भावनाएँ रहेगी। आँखो में पीडा़ होने की संभावना है। पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा। पारिवारिक जनों के साथ गलतफहमी न हो ध्यान रखें । अभ्यास में अभिरुचि होते हुए भी विद्यार्थियों को अपेक्षित परिणाम नहीं प्राप्त होगा। अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहें । धन का अधिक खर्च होगा।

          सिंह :~ किसी भी कार्य को करने के लिए निर्णय त्वरित ले लेंगे। पिता और बडों से लाभ होगा। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वाणी और व्यवहार उग्रतापूर्ण न करें । क्रोध अपेक्षाकृत अधिक रहेगा। आरोग्य संभाले ।

          कन्या :~ शारीरिक रुप से शिथिलता और मानसिकरुप से चिंता बनी रहेगी। मित्रों और स्वजनों के साथ आप को वैचारिक स्तर पर मनमुटाव हो सकता है। स्वभाव में उग्रता और क्रोध की मात्रा विशेष रहेगी। धार्मिक कार्य में धन का व्यय होगा। स्वास्थ्य के विषय में ध्यान रखें । धन का आकस्मिक व्यय हो सकता है। विवाद या झगडे से दूर रहें ।

          तुला :~ शारीरिक रुप से शिथिलता और मानसिकरुप से चिंता बनी रहेगी। मित्रों और स्वजनों के साथ आप को वैचारिक स्तर पर मनमुटाव हो सकता है। स्वभाव में उग्रता और क्रोध की मात्रा विशेष रहेगी। धार्मिक कार्य में धन का व्यय होगा। स्वास्थ्य के विषय में ध्यान रखें । धन का आकस्मिक व्यय हो सकता है। विवाद या झगडे से संभव हो तो दूर रहें ।

          वृश्चिक :~ व्यावसायिक स्थल पर वातावरण अनुकूल होगा। उच्च अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। कार्य सफलता आज सरलता से होगी। मान-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति होगी। गृहस्थजीवन में भी आनंद का वातावरण छाया रहेगा। व्यापार के उद्देश्य से कहीं बाहर भी जाना हो सकता है। संतान की प्रगति से संतोष का अनुभव होगा।

          धनु :~ आज स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रहेंगा । शारीरिक रुप से अशक्ति और आलस्य की भावना रहेगी। मानसिकरुप से भी चिंता और व्यग्रता बनी रहेगी। व्यावसायिक रुप से विध्न आ सकते हैं। हानिकर विचारों से संभवतः दूर रहें । किसी भी कार्य का आयोजन संभलकर करें । उच्च अधिकारियों के साथ घर्षण के प्रसंग उपस्थित होंगे।

          मकर :~ आज आपके लिए आकस्मिक धनखर्च के योग हैं, जो व्यावहारिक और सामाजिक कार्य के लिए कुछ बाहर जाने से हो सकता है। खान-पान में संभलकर चले । क्रोध से बचकर चले । नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मकता से दूर करें । व्यावसायिक स्थल पर अनुकूलता रहेगी। भागीदारों के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखें ।

          कुंभ :~ आज आप प्रत्येक कार्य दृढ मनोबल और आत्मविश्वास पूर्वक करेंगे। प्रवास या पर्यटन की संभावनाए अधिक हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग एवं नए वस्त्र परिधान के प्रसंग उपस्थित होंगे। भागीदारों से लाभ होगा। वाहन सुख प्राप्त होगा।

          मीन :~ आप में मनोबल और आत्मविश्वास अधिक रहेगा। शारीरिक रुप से आप स्वस्थ रहेंगे। परिवार का वातावरण भी शांतिप्रद रहेगा। प्रतिस्पर्धियों के समक्ष विजय प्राप्त होगी। आवेश और उग्रता को स्वभाव में से दूर करें  और साथ में वाणी पर भी संयम रखें । ( डाँ. अशोक शास्त्री )

।।  शुभम्  भवतु  ।।  जय  सियाराम  ।।
।।  जय  श्री  कृष्ण  ।।  जय  गुरुदेव  ।।


Share To:

Post A Comment: