राजोद ~ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर राजोद पर आज शांति समिति की बैठक संपन्न~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद ~ आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर राजोद पर आज शांति समिति की बैठक रखी गई। जिसमे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरदारपुर ऐश्वर्य शास्त्री विशेष रूप से उपस्थित थे। शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों को लेकर चर्चा की गई तथा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे गए, सभी ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये ।
जिसमे होली, धुलेटी, रंगपंचमी, सीतला सप्तमी आदि पर्व सामिल है। एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से क्षेत्र वासियों से सौहार्दपूर्ण व भाईचारे  के साथ सभी त्योहार मनाने की अपील की साथ ही सभी को होली पर्व की शुभकामनाऍ देते हुए कहा कि सभी नागरिकगण सूखे रंगों के साथ व बिना जबरजस्ती के होली का त्योहार मनाए । इस दौरान राजोद थाना प्रभारी अनिलसिंह घुरैया व थाना स्टाफ के साथ कॉंग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राठौर, मनोहरलाल रजक, प्रताप सिंह खेरखेड़ा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक फेमस, संजय मुकाती हनुमंतिया, मयाराम बच्चन, गोवर्धन डब्बाझार झिंझोटा, जितेंद्र गामड़, आरिफ, अमज़द व लाबरिया, बरमण्डल, संदला, सलवा आदि जगहो के शांति समिति के सदस्यगण तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: