*झाबुआ~मुस्लिम समाज ने हजरत इमाम जाफर की याद में कुंडे का पर्व मनाया*~~

झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो...9685952025~~

झाबुआ -  झाबुआ जिले के मेघनगर में मुस्लिम समाज में  सुन्नत अक़ीदे से जुड़े समाज जनों ने परम्परागत व मन्नत अनुसार इस्लामी तारीख 22 रज्जब बुधवार को कुंडे का पर्व मनाया गया ! उक्त त्यौहार हजरत इमाम जाफर सादीक रजीउल्लाह की स्मृति में मनाया जाता हैं ! कुण्डे मिट्टी के कटोरे नुमा पात्र को कहते हैं ! पर्व के दौरान परम्परागत व मन्ततिनुसार उक्त कुण्डे में रात्रि में खीर पूड़ी मिठाईया आदि बनाई जाती है ! व  पारम्परिक के साथ एक ही स्थान पर बैठे कर समाज जन व परिजनों को ऊक्त न्याज फातिया लगा कर खिलाई जाती हैं ! इस पर्व का वैज्ञानिक तर्क भी हैं शीतल भोजन गर्मी के सन्धिकाल में ग्रह करना व ऋतु परिवर्तन अनुसार खानपान में ध्यान रखना भी ऊक्त पर्व का उद्देश्य हैं ! कई मुस्लिम घरों में कुण्डे सजाए गए व ईद की तरह बच्चो में भी उत्साह देखा गया शाकाहार व सद्भावना का संदेश इस छोटेसे पर्व में देखने को मिला !


Share To:

Post A Comment: