रिंगनोद~सराहनीय पहल ~ हमेशा अपराधों से रहे दूर और शासन की योजनाओं का लाभ लेकर बच्चों को दिलाए शिक्षा-चौकी प्रभारी अभिनव शर्मा~~

भूतिया- जामदा के पास मालपुरिया में पहुंचे पुलिस अधिकारी
बच्चों को पुस्तक, पेन,खेल सामग्री देकर कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी~~

अनुराग डोडिया रिंगनोद~~

रिंगनोद-रिंगनोद पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में और सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में एक सराहनीय पहल पुलिस द्वारा की जा रही है जिसके तहत अपराधियों का गढ़ कहे जाने वाले भूतिया -जामदा के करीब गांव मालपुरिया में बुधवार को रिंगनोद चौकी प्रभारी अभिनव शर्मा और सब इंस्पेक्टर सीताराम उपाध्याय पहुंचे और वहां के ग्रामीणों से घर-घर जाकर चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी नशे से दूर रहें  और आप मुख्यधारा से जुड़े आज पूरे प्रदेश में भूतिया जामदा का नाम बदनाम हो रहा है इन गांव के कारण ही आज देश में हमारी तहसील धार जिला और प्रदेश का नाम भी खराब हो रहा है इसलिए आप लोग शासन की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले अपने बच्चों को खूब पढ़ा कर उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाकर डॉक्टर , पुलिस , शिक्षक आदि कर्मचारी बनाएं गांव  और जिले का नाम रोशन करें।आपको कोई भी परेशानी हो तो पुलिस से संपर्क करें हम आपकी परेशानी का जरूर निराकरण करेंगे। अपने बच्चों को खूब अच्छी शिक्षा दिलवाऐ , आप सभी अपराधों से दूर रहें । पुलिस अधिकारियों ने मालपुरिया गांव में घर- घर जाकर बच्चों को बाल पोथी, काफी, पेन, चॉकलेट और खेल सामग्री बांटी साथ ही कोराना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी देकर अपराधों पर अंकुश के लिए सहयोग की अपील की और स्कूल के सूचना पटल पर पुलिस अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी लिखा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर माहेश्वरी ,रिंगनोद प्रेस क्लब अध्यक्ष असलम खान ,सचिव पवन राठौड़, रमेश प्रजापत, सुनील माहेश्वरी मौजूद रहे।


Share To:

Post A Comment: