*झाबुआ~मेघनगर नगर परिषद की आरक्षण की सूची की गई जारी*~~
*सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुलाई माह में हो सकते हैं चुनाव*~~
*आरक्षण की सूची जारी होते ही अब मुख्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली गई है*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो....9039452025~~
झाबुआ - सन 2016 में ग्राम पंचायत से बनी नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही नगर परिषद मेघनगर में प्रशासक के तौर पर मेघनगर sdm पराग जैन ने चार्ज सम्भाल रखा हैं ! उसी कड़ी में अब मेघनगर नगर परिषद के चुनाव होना हैं जिसे लेकर मेघनगर नगर परिषद के वार्डो के आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ! वही मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे ! लेकिन यहाँ मेघनगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी हैं ! तो वही भाजपा और कांग्रेस से या फिर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में फेसबुक पर तो कोई व्हाट्सएप पर वार्डो की दावेदारी अभी से पेश करने की होड़ लगी है! 12 मार्च गुरुवार को झाबुआ कलेक्टर कार्यालय में वार्ड आरक्षक की सूची जारी की गई ! मेघनगर नगर परिषद 2016 पंचायत परिषद घोषित की गई थी वार्ड सीमांकन की स्पष्ट स्थिति को 15 भागों में विभाजित किया गया जिसमें आरक्षण वार्ड क्रमांक 01 चंद्रशेखर आजाद वार्ड अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 02 सुभाष चंद्र बोस अजजा अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 03 रानी लक्ष्मीबाई वार्ड सामान्य महिला,वार्ड क्रमांक 04 जवाहरलाल नेहरू अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 05 महात्मा गांधी वार्ड पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 06 डॉक्टर अशफाक उल्लाह वार्ड सामान्य अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 07 मौलाना आजाद वार्ड पिछड़ा वर्ग अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 08 भगतसिंह वार्ड अनुसूचित जाति अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 09 भीमराव अंबेडकर वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 10 तात्या टोपे वार्ड सामान्य महिला,वार्ड क्रमांक 11 सरदार पटेल वार्ड सामान्य अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 12 राजीव गांधी वार्ड पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड क्रमांक 13 विनोबा भावे वार्ड अजजा महिला, वार्ड क्रमांक 14 महाराणा प्रताप वार्ड अजजा अनारक्षित,वार्ड क्रमांक 15 डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद वार्ड अजजा अनारक्षित, वही वार्ड आरक्षण की सूची जारी होने के बाद मुख्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली गई है ! सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुलाई माह में हो सकते हैं नगर परिषद के चुनाव....
Home
झाबुआ
*झाबुआ~मेघनगर नगर परिषद की आरक्षण की सूची की गई जारी*~~
*सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जुलाई माह में हो सकते हैं चुनाव*~~
*आरक्षण की सूची जारी होते ही अब मुख्य दलों एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ली गई है*~~
झाबुआ से दशरथ सिंह कट्ठा ब्युरो....9039452025~~
Post A Comment: