*मनावर~ नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की दुकानो के आगे गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही की गई*~~      

*नगर में गंदगी करते पाये जाते है तो संबंधित पर चालानी कार्यवाही की जावेगी सीएमओं सु.श्री. जाटव*~~

*गंदगी करने वाले दुकानदारे से नःपाः द्वारा चालान की कारवाई रूपये 6300 वासुली की गई*~~

निलेश जैन मनावर ~~

नगर पालिका परिषद मनावर के सी.एम.ओ. सु.श्री. सुरेखा जाटव अध्‍यक्ष संगीता शिवराम पाटीदार के नेतृत्‍व में सु.श्री.जाट द्वारा नगर मनावर का आकस्‍मीक भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान नगर की स्‍वच्‍छता, नाली सफाई, सडक सफाई के संबंध में नागरीको से चर्चा की गई। एवं नालीयों व सडक पर कचरा फेकने वालो व्यापारी एवं दुकानो के सामने गंदगी करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की जाकर दण्‍ड राशी 6800 रू चालान काटकर वसुली की गई। नःपाः द्वारा अपील कर  दुकानदारो को दुकान के बाहर, नालीयों में कचरा नही डालने व गदंगी नही करने की बात कही गई। साथ सीएमओं ने कहा कि नगर में कोई दुकानदार अथवा नागरीक सडक, नालीयो, दुकान के सामने कचरा डालते व गंदगी करते पाये जाते है तो संबंधित पर जालानी कार्यवाही की जावेगी। सु.श्री. जाटव द्वारा नगर के भ्रमण के दौरान बस स्‍टेण्‍ड पर अतिक्रमण भी तत्‍काल हटवाया गया। भ्रमण में श्री सुदामा चौहान, श्री ऋतुराज साकले, सु.श्री. चंचल सेनानी, श्री नानुराम पाटीदार, श्री प्रदीप श्रीवास्‍तव, श्री अनिल रेवाल, श्री श्‍याम आदीवाल आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
 
 


Share To:

Post A Comment: