खिलेडी~~नगर में रंगपंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया~~

जगदीश चौधरी खिलेडी 6261395702~~

एक दूसरे को रंग में रंगने के लिए सुबह से ही रंगों की बौछार शुरू हो गई थी। गली मोहल्लो से लेकर चौक–चोराहे पंचमी के रंग में रंगे हुए थे। महिलाओं व बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खासा उल्लास छाया हुआ था। एक दूसरे को रंग में रंगने के लिए हर कोई आतुर भी दिखाई दे रहा था।

यह क्रम सुबह से लेकर शाम तक चलता रहा, युवाओं ने एक रंगारंग फाग यात्रा भी निकाली गईं जिसमें शामिल युवाओं की टोलियां डीजे की धुन पर थिरकते हुए  चल रहे थे, वहीं फाग यात्रा में शामिल लोग सूखे एवं गिले रंग एक दुसरे को लगाकर पर्व की बधाई दे रहे थे। बच्चो ओर बडो के साथ भी नोजवानो ओर युवक-युवतियां भी अपने-अपने अंदाज में होली खेलते नजर आए।  पूरे  नगर में रंगारंग फाग यात्रा नीकाली गई।


Share To:

Post A Comment: