*टांडा~निर्मल जैन रविन्द्र नाथ भट्ट पुरस्कार से सम्मानित*~~
रतलाम में हुआ सम्मान ~~
दीपक जायसवाल टांडा
मो 9685833838~~
टांडा(धार)- टांडा नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी निर्मल कुमार जैन को उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं मानव कल्याण की दिशा में किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा रतलाम में आयोजित गर्व प्राईम अवार्ड 2020 सम्मान समारोह में दिया गया। इस अवसर पर मालवा श्रमजीवी पत्रकार संघ केप्रदेश अध्यक्ष समीर पाठक ,धार जिलाध्यक्ष अशोक पवार , रतलाम जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्रसिह लुनेरा, भूपेंद्रसिंह राठौड़ उपपुलिस अधीक्षक, विवेकसिह चौहान डीएसपी ,सुरेन्द्र जैन पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष, कांतिलाल छाजेड़ समाज सेवी आदि मंच पर उपस्थित थे इन अतिथियों के हाथो टांडा के पत्रकार निर्मल जैन को अभिनन्दन पत्र भेट कर सम्मानित किया गया । धार जिले के विभिन्न नगरों से भी कई पत्रकार साथी इस आयोजन में उपस्थित थे । वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद जैन, राजेन्द्र जैन, विजय माहेश्वरी,पप्पू शर्मा,राजेश सोनी,अनिल शर्मा,आनंद माहेश्वरी,अनुराग सचान,हितेश वर्मा,सुमित माहेश्वरी, दीपक सोनी,नरेंद्र ठाकुर,चंदन राठौड़, दीपक जायसवाल,अविनाश शर्मा,दिनेश सिर्वी ने बधाई दी।
Home
धार
*टांडा~निर्मल जैन रविन्द्र नाथ भट्ट पुरस्कार से सम्मानित*~~
रतलाम में हुआ सम्मान ~~
दीपक जायसवाल टांडा
मो 9685833838~~
Post A Comment: