बड़वानी~31 मार्च के बाद बढ़ जायेगी पंजीयन दर~~

बड़वानी / बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में अचल सम्पति की कलेक्टर गाईड लाईन 2020-21 के लिये जिला मूल्यांकन समिति की बैठक सोमवार को हुई । जिसमें बताया गया कि 31 मार्च के पश्चात् भूमि एवं भूखण्ड की दरें तो नही बढ़ेगी, किन्तु भवन दुकान की निर्माण दरों में वृद्धि होगी । यह वृद्धि 31 मार्च 2020 तक पंजीयन करवाने वालो पर लागू नही होगी ।
बैठक में जिला पंजीयक श्री दीपक शर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयानुसार वर्ष 2020-21 में भूमि और भूखण्ड के वर्तमान दरों में कोई वृद्धि नही की गई है। किन्तु आरसीसी के आवासीय भवनों एवं व्यवसायिक भवनों ( जिनमें दुकान, कार्यालय एवं गोदाम सम्मिलित है ) की दरों में निम्नानुसार वृद्धि की जायेगी।
31 मार्च के पश्चात् नगरपालिका बड़वानी, सेंधवा एवं उनके प्लानिंग क्षेत्र में पंजीयन करवाने पर आरसीसी निर्माण की वर्तमान 6400 रूपये की जगह 9500 रूपये एवं नगर परिषदर राजपुर, पानसेमल, अंजड़, खेतिया में वर्तमान दर 5600 रूपये की जगह 7500 रूपये तथा अन्य शेष ग्रामों में वर्तमान दर 4800 रूपये की जगह 6000 रूपये की दर लागू होगी ।
जिला पंजीयक श्री दीपक शर्मा ने बताया कि प्रस्तावित गाईड लाईन 11 से 15 मार्च तक आम नागरिको के अवलोकन हेतु जिला पंजीयक कार्यालय बड़वानी एवं उप पंजीयक कार्यालयो में उपलब्ध रहेगी । आम नागरिक गाईड लाईन दरों का अवलोकन करके सुझाव दे सकते है। सुझावो पर विचारोपरान्त गाईड लाईन का प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित किये जायेंगे ।


Share To:

Post A Comment: