बडवानी~जनमित्र योजना शिविर में आये आवेदन के निराकरण में विलम्ब करने पर लगा ढाई सौ रूपये का जुर्माना~~

बडवानी /कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जनमित्र शिविर में आये आवेदन के निराकरण में विलम्ब होने पर संबंधित अधिकारी पर ढाई सौ रूपये का जुर्माना लगाकर उक्त राशि आवेदक को दिलवाई है।
कलेक्टरेट कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 9 की सुश्री पार्वती रूपचन्द्र शारदिया ने खाद्य विभाग को पात्रता पर्ची में नाम जोड़ने का आवेदन दिया था। जिसका निराकरण समय सीमा में न करने पर संबंधित खाद्य विभाग के अधिकारी श्री हेमन्त मण्डलोई पर ढाई सौ रूपये का जर्माना लगाया गया था। सोमवार को आयोजित समय - सीमा बैठक में कलेक्टर श्री अमित तोमर ने संबंधित अधिकारी से जुर्माने की ढाई सौ रूपये की राशि का चेक वसूल कर संबंधित आवेदक के परिजनो को सौपा है। साथ ही कलेक्टर ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को चेताया है कि वे जनमित्र योजना के निराकरण में समय - सीमा का विशेष ध्यान रखे। अन्यथा विलम्ब होने पर प्रतिदिन ढाई सौ रूपये के मान से जुर्माना लगाकर संबंधित आवेदक को उक्त राशि दिलवाई जायेगी।


Share To:

Post A Comment: