बड़वानी~सांसद ने किया बंदियो के परिवार को फोन के माध्यम से मुलाकात की सुविधा का अवलोकन~~
बड़वानी / क्षेत्रीय सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय जेल बड़वानी पहुंचकर वहाॅ जेल में बंद बंदियों एवं उनके परिजनों को काॅच की दीवार के माध्यम से एक दूसरे को देखते हुये फोन के माध्यम से मुलाकात करने की सुविधा का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित बंदियों के परिजनों से भी चर्चाकर इस सुविधा से लाभो की जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरान जेल अधीक्षक श्री डीएस अलावा ने सांसद को बताया कि इस सुविधा के मिल जाने से जहाॅ बंदियों की सुरक्षा -व्यवस्था मजबूत हो गई है । क्योंकि अब बंदी एवं उनके परिजनों के मध्य काॅच की दीवार होने से कोई भी वस्तु का आदान - प्रदान नही किया जा सकता । वही फोन के माध्यम से वे सहजता से आपसी वार्तालाप भी कर पाते है। इससे उनके बातो की गोपनीयता भी बनी रहती है।
Home
बड़वानी
बड़वानी~सांसद ने किया बंदियो के परिवार को फोन के माध्यम से मुलाकात की सुविधा का अवलोकन~~
Post A Comment: