बड़वानी~प्रायोगिक तौर पर छात्रावासो में सब्जी सप्लाय का
कार्य करेंगी स्व सहायता समूह की महिलाऐं~~

बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिला मुख्यालय पर संचालित विभिन्न शासकीय छात्रावासों, आश्रमो में विद्यार्थियो को लगने वाली सब्जी एवं मसालो के सप्लाय का कार्य आजीविका मिशन की महिला स्व सहायता समूह को देने के निर्देश दिये है। उन्होने बताया कि प्रायोगिक तौर पर प्रारंभ हो रहे इस अभियान के सफल हो जाने पर यह व्यवस्था सम्पूर्ण जिले में लागू की जायेगी। इससे जहाॅ विद्यार्थियो को मीनू अनुसार प्रतिदिन ताजी सब्जी मिलेगी वही स्व सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार मिल सकेगा । इससे आश्रमो, छात्रावासो को भी लाभ होगा क्योंकि उन्हे बाजार मूल्य से कम कीमत पर ताजी सब्जी एवं शुद्ध मसाले संस्था स्तर पर ही प्राप्त होने लगेंगे ।
बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ने बताया कि प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था जिला मुख्यालय पर संचालित छात्रावासो, आश्रमो में की जायेगी। इस व्यवस्था का एक माह पश्चात् मूल्यांकन कर इसे सम्पूर्ण जिले के छात्रावासो, आश्रमो में लागू किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री तोमर ने इस व्यवस्था को आमलीजामा पहनाने की जिम्मेदारी आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री योगेश गुप्ता एवं खण्डशिक्षा अधिकारी बड़वानी आशाराम मुजाल्दा को सौपी है। इसके तहत उक्त दोनो अधिकारी अगामी तीन दिवस में जिला मुख्यालय पर संचालित समस्त शासकीय छात्रावास, आश्रमो में लगने वाली प्रतिदिन सब्जी की मात्रा का आकंलन कर स्व सहायता समूह की महिलाओं को बतायेंगे। जिससे स्व सहायता समूह की महिलाऐं अपने खेतो में उत्पादित जैविक सब्जियों को बाजार मूल्य से कम दर पर इन संस्थाओं में भेज सके । इसी प्रकार संस्थाओं में लगने वाले मसाला का भी आंकलन कर स्व सहायता समूह की महिलाओं को बताया जायेगा जिससे वे अपने गृह उद्योग में उत्पादित शुद्ध मसाले का विक्रय इन संस्थाओं को कर सके ।


Share To:

Post A Comment: