बड़वानी~कलेक्टर ने खिलाड़ियो की मांग पर किया हाॅकी मैदान का निरीक्षण~~

बड़वानी / कलेक्टर श्री अमित तोमर ने शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में स्थित हाॅकी मैदान का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित नगरपालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर वे हाॅकी मैदान पर बैठने हेतु बनी सीढ़ियों के उपर पांच स्थानो पर विद्युत पोल लगवाकर उस पर एलईडी लगवायेंगे । जिससे मैदान पर दोनो तरफ से विद्युत लाईट की व्यवस्था बनी रह सके । 
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान हाॅकी कोच एवं खिलाडी भी मौके पर उपस्थित थे ।


Share To:

Post A Comment: