*मनावर ~किसान स्कूल संचालक नागरिकों ने किया टोंकी फाटे पर चक्काजाम* ~~

निलेश जैन मनावर ~~

आज 24 अगस्त शनिवार की सुबह 10 बजे क्षेत्र के किसान नागरिक एवं नीजी स्कूल संचालकों द्वारा टोंकी मार्ग पर करीब 2 घण्टे तक मार्ग के बीच में बेलगाडी लगाकर चक्काजाम किया गया । टोंकी मार्ग पर सीमेंट कंपनी के ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपने बड़े बड़े वाहनों को मार्ग पर जहा तहा खडा कर देने से नागरिकों तथा स्कूल के बच्चों को जाम लगने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । चक्काजाम की सूचना मिलने पर मनावर टीआई संजय रावत बल के साथ मोके पर पहुचे । स्कूल संचालक सुनील कोकने, रवीन्द्र पाटीदार ने प्रशासन से मांग कि है कि सीमेंट प्लांट टोंकी फाटे से पांच किलोमीटर दुर है तो इनके लोडिंग ट्रक वाहन घन्टों फाटे पर क्यों खंडे रहते है  नागरिकों ने प्रशासन से मांग कि है कि इन वाहनों कों प्लांट ऐरीये में ही खडा किया जाये। आज पूलिस प्रशासन द्वारा कुछ वाहनों को थाने पर लाकर चालानी कारवाई की गई ।


Share To:

Post A Comment: