राजोद ~चार माह पूर्व गुम हुए नाबालिग के माता-पिता चलेंगे अब सत्याग्रह की राह पर~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

राजोद ~चार माह पूर्व गुम हुए नाबालिग के माता-पिता चलेंगे अब सत्याग्रह की राह पर, 1 मई 19 से लापता है 16 वर्षीय शशांक, थाना राजोद से शशांक के पिता की टूट चुकी है उम्मीद, 26 अगस्त को 10 बजे थाना राजोद से जिला मुख्यालय धार को पैदल करेंगे कूच, 28 अगस्त को वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर बेटे की खोजबीन के लिए लगाएंगे गुहार फिर 28 को ही सीएम, पीएम से मिलने पैदल ही निकलेंगे भोपाल और दिल्ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजोद थाना अंतर्गत पडूनिकला का 16 वर्षीय शशांक पिता सेवाराम जाट बरमण्डल से पंखा लाने घर से निकला था जो अब तक घर नहीं पहुंचा जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट थाना राजोद पर दर्ज है। लगभग चार माह होने के बाद भी जब राजोद पुलिस शशांक को खोजने में असफल दिखाई दी तो शशांक के माता पिता ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाने का मन बनाया है। शशांक के पिता ने बताया कि मेरे इकलौते बेटे शशांक के गायब होने के बाद से ही मेरी पत्नी व मै बहुत परेशान हो चुके है। राजोद पुलिस से जो उम्मीद थी वह भी अब धूमिल होती दिखाई दे रही है। अब मै व मेरी पत्नी सत्याग्रह के रास्ते चलने को मजबूर हो रहे है इसके लिए दिनांक 26 अगस्त को सुबह 10 बजे राजोद थाने से परिवार सहित जिला मुख्यालय धार के लिए पैदल निकलेंगे।  जहां 28 अगस्त को पहुंच कर वरिष्ठ अधिकारियों से शशांक को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाएंगे। इस बीच 26 अगस्त को रात्रि विश्राम दसाई व 27 अगस्त को रात्रि विश्राम के लिए धार रुकेंगे, सुबह वरिष्ठ अधिकारियों से बेटे के लिए गुहार लगा कर 28 को ही मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल पैदल निकल जाएंगे, इस संबंध में थाना राजोद, सीएम भोपाल व पीएम दिल्ली को सूचनार्थ आवेदन दे दिया है।


Share To:

Post A Comment: