दसाई~~जन्माष्टमी पर बच्चों ने फोड़ी मटकी मंदिरों में हुआ जन्म उत्सव ~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~

आकर्षक सिंगार  अनेक जगह हुआ मटकी फोड़ का आयोजन मंदिर में दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे नगर में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया मंदिर में भगवान का सिंघार किया गया श्रद्धालुओं का मंदिरो में तांता लगा रहा जिन बहनों ने रक्षाबंधन पर राखी नहीं बांधी थी उन्होंने जन्माष्टमी पर भाइयों को राखी बांधी गांव में जगह-जगह मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ।

  नगर में बस स्टैंड पर आजाद युवा संगठन की ओर से मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा गया  बच्चों ने भी मटकी फोड़ आयोजन का आनंद लिया बड़ी संख्या में लोग पहुंचे मटकी फोड़ का आयोजन का आनंद ले रहे थे  नीचे की मटकी फोड़ कार्यक्रम 8:00 बजे से 11:00 बजे तक चला 11:00 बजे के बाद ऊपर की मटकी फोड़ का आयोजन चालू हुआ ऊपर की मटकी  फोड़ने का इनाम भरत पाटीदार (होटल  वाले)  की और से 1100 सो इनाम रखा गया था ऊपर की मटकी लगान फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा फोड़ी गई ऐसे ही कई जगह पर मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था।


Share To:

Post A Comment: