खिलेडी~~गत दिनों गांव के सिलोदा मार्ग स्थित गायरीवाले ट्रांसफार्म से चोर आईल निकाल कर ले गए~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~

जिससे ट्रांसफार्म खाली बॉक्स के रूप में बचा हुआ है आईल चोरी होने के बाद ट्रांसफार्म अनुपयोगी बन गया है खेतो पर फसलों में कीटनाशक स्प्रे करने के लिए ट्रांसफार्म से जुड़े किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ट्रासफार्म बंद होने से किसानों की खेतों की मोटर बंद होने से घरों से दवाईओं का छिटकाव के लिए पानी लेकर जाना पड रहा है।

उक्त ट्रासफार्म से किसान राजेन्द्र पाटीदार ,मोहनलाल पाटीदार, विक्रम सिंह डोडिया ,जगदीश मुकाती, मागीलाल परमार ,हीरालाल , सहित अनेक किसान जुड़े हुए हैं स्थानीय किसानों ने गुरुवार को बिडवाल विद्युत वितरण केंद्र पहुंचकर कनिष्ठ अभियंता मयूर कुमार सक्सेना को लिखित सूचना देकर ट्रांसफार्म को सही करने की मांग की गई।


Share To:

Post A Comment: