*मनावर~मनावर जिला बनाओं अभियान को लेकर आज बैठक संपन्न* ~~            

*सभी दलों के नेता शामील हुऐ* ~~   

*मनावर जिला बनाओं समिति के सरंक्षक बने विधायक डॉ हीरालाल अलावा* ~~                                    

निलेश जैन मनावर ~~

मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में मनावर को जिला बनाओ के सम्बंध में आज 25 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे मांगलिक भवन मैला मैदान पर बैठक रख कर जिला बनाने का शंखनाथ किया गया।  आज बैठक में नगर के सभी राजनेतिक दलों के नेता उपस्थित थे । बैठक में सर्वसमिती से विधायक डॉ हीरालाल अलावा को सरंक्षक बनाया गया । विधायक ने कहा कि हमारा क्षेत्र को भोगोलिक द्रार से मनावर जिला बनने में सक्षम है । आज मनावर के पास माँ नर्मदा का पानी, तथा मान डेम का पानी पर्याप्त है । हम शीघ्र ही सीमित के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा । मनावर हमारा प्रदेश का 54 वा जिला बने इसके लिये हमारा प्रयास रहेगा । बैठक में प्रशासन की ओर से सत्यनारायण दर्रो ने कहा कि हमारी ओर से हमने तैयारी पूरी कर ली है । मनावर जिला बनने में 5 तहसील 8 विकासखंड शामील होगे। मनावर को जिला बनाने के लिये हमने जिला प्रशासन धार को जानकारी से अवगत करा दिया है । बैठक में नगर के नारायण सोनी, हेमन्त खटोड़, मुकेश श्रीधर पाटीदार, जन चेतना विकास मंच के विपीन गंगवाल, पंकज पाटीदार, विकास शर्मा, पूर्व पार्षद इरशादअली, महेन्द्रसिंह पीपरीमान आदी ने अपने विचार रखे । प्रशासन की ओर से सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा, टीआई संजय रावत मोजूद थे । मनावर को जिला बनाने के लिये बैठक में गंधवानी, धरमपूरी,सिंघाना, उमरबन के उपस्थित थे । संचालन नारायण जौहरी ने किया।


Share To:

Post A Comment: