*बड़वानी -अंजड़~सावन पार्थिवपूजन  सवा दो लाख शिवलिंग निर्माण के साथ पूर्ण*~~

राष्ट्र के लिए हो समर्पण की भावना ~~



बड़वानी ,अंजड़  : समिस्थ मोहीपुरा ग्राम  में साध्वीश्री आखिलेश्वरी दीदी मां द्वारा धारण किया गया संकल्प सम्पूर्ण सावन मास पार्थिव शिवलिंग पूजन अनुष्ठान  आज  सवा दो लाख शिवलिंग निर्माण ,पूजन अभिषेक व विसर्जन के साथ पूर्ण हुआ ।
सावन प्रतिपदा से धारण संकल्प पार्थिवपूजन कई शिव भक्तों की उपस्थिति में  पूरे माह आश्रम में निरंतर चल  रहा था जहां पर हजारों की संख्या में भक्त श्रद्धालु अपनी भक्ति की श्रद्धा के साथ स्वयं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रहे थे । जिनका पूजा अभिषेक के बाद निरंतर माँ नर्मदा तट पर विसर्जन किया जा रहा था। सावन प्रारम्भ के बाद दीदी मां ने बड़वानी के निकट कई स्थानों के साथ राजस्थान में भी  इस पूजा को सम्पन्न कराया ।

साध्वीजी ने बताया कि पार्थिवपूजन से स्वयं भगवान शिव ने समस्त मानव जाती को (श्रद्धा) यानी मिट्टी से शिवलिंग निर्माण ,(भक्ति व प्रेम) यानी उनका पूजा अभिषेक  और अंत मे (विसर्जन) यानि हमारा पूर्ण समर्पण का संदेश दिया  और यही इस मनुष्य शरीर की भी स्थिति है प्रारंभ के बाद अंत और दोनो के मध्य आद्यात्मिक ,प्रेम भरा जीवन व्यवहार जो हमें परिवार, समाज व राष्ट्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। अतः जीवन को भक्ति, प्रेम व समर्पण से सँवारे रागद्वेष, को विष मानकर स्वीकार करके भगवान शंकर जी के जैसे पेट में ना उतारकर कंठ के मद्य्य रख लीजिए पूरी वसुंधरा शिवमय शक्ति स्वरूपा बन जाएगी।
अनमोल समाचार
लक्ष्मण राणावत


Share To:

Post A Comment: