पाटी~बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस~~

कमल खरते पाटी~~

पाटी :- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नगर के समस्त शासकीय व अशासकीय भवनों पर 1 दिन पहले लाइट डेकोरेशन कर सजाया गया। सुबह 7:30 बजे शासकीय व अशासकीय भवनों पर झंडावंदन किया गया। पाटी नगर में उत्कृष्ट, मॉडल ,कन्या शिक्षा परिसर,कन्या उच्च्तर,हाई स्कूल के विद्यार्थी अपनी स्कूल से प्रभात फेरी निकाल कर नगर के झंडा चौक पहुचे, जहाँ पर सरपंच बजारी बाई सोलंकी ने झंडा वंदन किया, जिसके बाद शिक्षा समिति अध्यक्ष दिलु मालवीया ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया, जहाँ से उत्कृष्ट स्कूल के विद्यार्थी वापस अपने स्कूल पहुचे यहाँ बच्चों ने स्वतंत्रता के दिवस के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम किया, प्रसादी वितरण कर बच्चों को छोड़ा गया, इसी तरह तहसील कार्यालय में तहसीलदार राजेश कोचले,जप में सी ई ओ अभिषेक त्रिवेदी, थाना कार्यालय में थाना प्रभारी संतोष सांवले,विकास खंड कार्यालय में बीईओ एम एम खान।
इसी प्रकार विभिन्न शासकिय कार्यालयों एव शिक्षण संस्थाओं में झंडावंदन संबंधित अधिकारी एवं प्राचार्यों द्वारा किया गया।
नगर के आजाद चौक बस स्टेंड स्थित चंदशेखर आजाद की प्रतिमा पर युवाओं ने वर्तमान में पदस्थ सैनिक जगदीश अलावे से माल्यार्पण करवाया साथ ही जगदीश अलावे ने उपस्थित युवाओं के देश सेवा सैनिक में भर्ती के लिए प्रेरित किया।


Share To:

Post A Comment: