*मनावर ~सरदार सरोवर डूब प्रभावितों ने सुनाई विधायक डाँ हीरालाल अलावा को अपनी समस्याएॅ*~~

निलेश जैन मनावर ~~

विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने सरदार सरोवर बांध से प्रभावित गांव एकलबारा, कवठी, गांगली क्षेत्र का दौरा कर गांव की वास्तविक स्थिति देखी और डूब प्रभावितों कोे आश्वासन दिया कि आपके अधिकारो की लड़ाई में हमेशा आपके साथ रहूंगा। डूब प्रभावितों का कहना था कि आज भी नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण के फैसले, राज्य की पुनर्वास नीति, सर्वोच्च अदालत के 2017 के फैसले, शिकायत निवारण प्राधिकरण के 28 नवम्बर 2017 के फैसले अनुसार संपूर्ण पुनर्वास नहीं हो पाया है आज भी पुनर्वास स्थलों पर समस्याए जस की तस बनी हुई है। एकलबारा के डूब प्रभावितों ने बताया कि गांव को पहले डूब में माना था। लेकिन अभी गांव को डूब से बाहर बता दिया गया है। आधे गांव को डूब में माना गया जिनमें से भी कई परिवारों को 5 लाख 80 हजार का लाभ और घर बनाने के लिए भूखण्ड मिलना बाकी है। सरदार सरोवर बांध मंें 130 मीटर पानी भरने पर ही गांव के 95 प्रतिशत जमीन में जाने का रास्ता बंद हो गया है। कवठी के ग्रामीणों ने बताया आज भी गांव के 25 परिवारों को 60 लाख रुपये मिलना बाकी है। मूलगांव में 07 परिवार निवासरत है जिनको पुनर्वास में मकान बताकर 5 लाख 80 हजार रुपये मिलने से वंचित कर दिया गया है। गांगली के डूब प्रभावितों ने बताया कि गांव में आज भी 150 परिवार निवासरत है, जिनको पुनर्वास का लाभ मिलना बाकी है। 10 परिवारों को 60 लाख और 15 परिवारों को 15 लाख रुपए मिलना आज भी बाकी है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर विधायक डाॅ अलावा ने कहा की आज भी पुनर्वास स्थलों पर पानी, बिजली, सड़क, ड्रेनेज लाइन जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। आज भी सर्वोच्च अदालत के 8 फरवरी 2017 के अनुसार विस्थापित परिवारों को 60 लाख एवं फर्जी रजिस्ट्री में फसाये गये परिवारों को 15 लाख रुपये और मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार 5 लाख 80 हजार रुपये मिलना बाकी है। ऐसी स्थिति में केंद्र सरकार और गुजरात सरकार द्वारा लाई जा रही डूब के खिलाफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, एनवीडीए के मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल के द्वारा स्पष्ट भूमिका लेकर डूब को रोकना होगा और गुजरात को 139 मीटर तक पानी नहीं भरने देना होगा। विधायक ने यह भी कहा कि जिन गांवो को पूर्व में मुआवजा देकर अभी डूब से बाहर कर देने का एनवीडीए का लेवल भी गलत है और अब डूब से बाहर करने के बाद अब उन गांवों की बिजली भी एमपीईबी द्वारा काटी जा रही है। विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के साथ दौरे में राकेश जाट सिरसी, रणवीर तोमर, राधेश्याम मंडलोई, रोहित पाटीदार, ओम पाटीदार, प्रकाश कटारे, राजेन्द्र पांचाल तथा रोहितसिंह आदि शामिल थे।

 


Share To:

Post A Comment: