*मनावर~मुस्लिम महिलाओं ने सांसद छतरसिंह दरबार को बांधी राखी*~~
निलेश जैन मनावर~~
केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के हित में बनाए गए तीन तलाक कानून से प्रभावित होकर मुस्लिम महिलाओं ने सांसद छतरसिंह दरबार के मनावर स्थित कार्यालय में आकर उन्हे राखी बांधी। इस अवसर पर सांसद दरबार ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज में महिला और पुरूष दोनो के लिए लाभदायक है। क्योंकि मुस्लिम पुरूष की भी बहने तलाक का शिकार होती है। तीन तलाकशुदा महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाकर माहोल को गमगीन बना दिया। एक मुस्लिम महिला शबाना ने इस अवसर पर भाजपा की सदस्या भी ग्रहण की। कार्यक्रम में भाजपा नेता नारायण सोनी, बब्बू दरबार, हेमंत खटोड़, पार्षद सोनाली श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
Post A Comment: