राजोद~राजोद में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया ~~

सुबह से ही मंदिरो में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा~~

मंदिरो को पुष्प मालाओ व रंग बिरंगी विद्युत रोशनीयो से सजाया गया~~

पवन वीर राजोद 9993688124~~

बस स्टैंड सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में मटकी फोड़ कार्यक्रम रखा।
इसी प्रकार चार भुजानाथ गुजराती सेन समाज मंदिर रानीखेड़ी में माँ विश्वेश्वरि माताजी आदि मंदिरो पर मटकी फोड़ कार्यक्रम रखे गए।
नगर के अति प्राचीन मंदिर रामबोला मंदिर, रणछोड़राय मंदिर   को भी आकर्षक रूप से सजाया गया था।
सभी मंदिरों में भगवान जी को पालना बांधकर झुलाया गया।
इसी तारतम्य में बस स्टैंड पर श्रीकृष्ण जन्म उत्सव समिति द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। जहाँ पर शशांक तिवारी कुंदनपुर  व प्रिया नागले होशंगाबाद द्वारा भजन संध्या व लोक गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई, भजन संध्या का बड़ी संख्या में लोगो ने आनंद लिया।
मटकी फोड़ विजेताओ को समिति द्वारा पुरस्कार दिया गया।

रात्रि के ठीक 12 बजे  भगवान श्रीकृष्ण की नगर के सभी मंदिरो में पूजा- अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।
जन्माष्टमी उत्सव पर पुलिस व्यस्थता चाक चौबंद रही।


Share To:

Post A Comment: